Move to Jagran APP

लॉन्ग राइड के लिए महिंद्रा की मोजो क्यों है खास?

क्रूज़ बाइक का क्रेज़ भारत में अब धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहा है। बजाज की एवेंजर, रॉयल एनफील्ड ने भारत में धूम मचा के रखी है। वही इस सेगमेंट में महिंद्रा की मोजो एक शानदार बाइक के रूप में

By Bani KalraEdited By: Published: Sat, 01 Apr 2017 12:48 AM (IST)Updated: Sat, 01 Apr 2017 09:38 PM (IST)
लॉन्ग राइड के लिए महिंद्रा की मोजो क्यों है खास?

नई दिल्ली (बनी कालरा)। क्रूज़ बाइक का क्रेज़ भारत में अब धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहा है। बजाज की एवेंजर, रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड ने भारत में धूम मचा के रखी है। वहीं इस सेगमेंट में महिंद्रा की मोजो एक शानदार बाइक के रूप में उभरकर सामने आई है। महिंद्रा ने मोजो की कीमत 1.70 लाख रुपए रखी है। मोजो को राइड करने का मौका हमे मुंबई से नासिक के बीच करने को मिला। इस सफ़र में मोजो को ज्यादा करीब से जानने का हमे मौका मिला। तो पढ़िए नई 300cc इंजन वाली मोजो की फर्स्ट राइड रिव्यु रिपोर्ट...

loksabha election banner

लुक्स और स्टाइल
टू व्हीलर सेगमेंट में अभी भी महिंद्रा बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है लेकिन नई मोजो के साथ कहानी कुछ और ही है। पहली ही नज़र में नई मोजो इम्प्रेस करती है। इसका डिजाइन स्पोर्टी और क्रूज बाइक का मिक्सउप है। इसका 21 लीटर का फ्यूल टैंक बोल्ड और मस्कुलर अंदाज़ में है। वहीं इसके ट्विन पोड हैडलैंप्स अग्रेसिव लगते है और रात में काफी बेहतर रौशनी देता है। बाइक में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है इसमें कई फीचर्स दिए है और इसे रीड करना आसन लेकिन साइज़ के मामले में यह थोड़ा सा छोटा लगा। मोजो का साइड प्रोफाइल अच्छा लगा जबकि रियर लुक बेहद स्पोर्टी है और जो हटकर भी लगा। यहां लगी LED टेललाइट ट्रेंडी है जिससे बाइक का लुक देखने लायक बनता है। वहीं, इसके ड्यूल साइलेंसर मोजो को फुल्ली स्पोर्टी लुक देते हैं। जबकि मैटल और गोल्ड कवरिंग बाइक को एक्स्ट्रा स्टाइल देते हैं। ब्लैक और गोल्डन कलर्स कॉम्बिनेशन की वजह से मोजो काफ़ी आकर्षक लगती है। बाइक राइडिंग के दौरान काफ़ी ऐसे लोग थे जो बाइक के लुक्स की तारीफ कर रहे थे और इसकी कीमत भी पूछ रहे थे लोग मुड़-मुड़ कर बाइक को निहार रहे थे। इससे साफ़ हो जाता है कि लोगों को नई मोजो पसंद आ रही है महिन्द्रा ने अब तक मोजो की 100 बुकिंग भी दर्ज कर ली है। फिलहाल यह बाइक देशभर में 10 शहरों के डीलरशिप के पास मौजूद है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, पूणे और बैंगलूरू शामिल हैं।

परफॉरमेंस:
मोजो के साथ करीब 250 किलोमीटर का सफ़र तय किया। बाइक में 295cc का इंजन लगा है, जो 28.82 bhp की पॉवर और 30 Nm टार्क देता है। बाइक में 6 स्पीड गियर लगे है। बाइक का इंजन बेहद पावरफुल और टॉर्की है। मोजो अपने पावरफुल होने का एहसास करा देती है। हाईवे पर बाइक का प्रदर्शन काफ़ी उम्दा है। बाइक आसानी 90 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 130 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सफल रही। बाइक में लगे Pirelli Diablo Rosso II tubless रेडियल टायर्स रोड़ पर बढ़िया ग्रिप देते है। बाइक के फ्रंट सस्पेंशन अपना काम बखूबी करते है लेकिन रियर सस्पेंशन थोड़ा हार्ड लगा। सिटी ट्रैफिक बाइक थोड़ा हैवी फील करा देती है और बाइक को हैंडल करने में थोड़ी दिक्कत होती है क्योंकि इसका फ्रंट थोड़ा हैवी है।

 

हमारी राय:
महिंद्रा की तरफ से मोजो एक बढ़िया और शानदार बाइक है लॉन्ग राइड और टूरिंग के लिए यह बाइक निराश नहीं करेगी क्योंकि इसका इंजन पावरफुल है। इसके ड्यूल एग्जॉस्ट का साउंड काफी आकर्षक है। बाइक की कीमत 1,69,870 रुपए है। कुल मिलाकर मोजो को खरीदने में कोई बुराई नहीं है इसकी बेहतरीन राइडिंग क्वालिटी और पोजिशन आपको पसंद आएगी।
 
महिंद्रा मोजो (इंजन डिटेल्स)

  • इंजन: 295cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व
  • पॉवर: 28.82 bhp @ 8000 RPM
  • टॉर्क: 30 Nm @ 5500 RPM
  • 6 स्पीड गियर
  • फ्यूल टाइप: पेट्रोल
  • ग्राउंडक्लेरेंस: 173.5 mm
  • व्हीलबेस: 1465 mm
  • कर्ब वेट: 165 kg
  • फ्यूल टैंक: 21 लीटर
  • माइलेज: 30-35 km/l
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक: 320 mm
  • रियर डिस्क ब्रेक: 240 mm

क्या ख़ास है मोजो में

  • लुक्स और स्टाइल
  • कीमत
  • राइड क्वालिटी
  • पावरफुल इंजन
  • इन्स्रुमेंट कंसोल

 
ये नहीं है ख़ास

  • सिटी ट्रैफिक में हैवी फील
  • रियर हार्ड सस्पेंशन

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.