
Saurabh Verma
सौरभ वर्मा "दैनिक जागरण" समूह के ऑनलाइन पोर्टल Jagran.com में चीफ सब एडिटर हैं। इन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली (IIMC, New Delhi) से पढ़ाई की है। सौरभ को प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। जागरण से जुड़ने से पहले सौरभ दैनिक भास्कर में ऑटो, टेक और बिजनेस सेक्शन संभाल रहे थे और फिलहाल जागरण न्यू मीडिया के HVV डिपार्टमेंट के टेक्नोलॉजी सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। saurabh.verma@jagrannewmedia.com पर इनसे संपर्क किया जा सकता है।