
Nandini Dubey
पत्रकारिता में 11 साल से अधिक का अनुभव है। साल 2011 में कानपुर से जनसंदेश टाइम्स अखबार से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद हिंदुस्तान में बतौर रिपोर्टर शिक्षा व कल्चरल बीट पर काम किया। वर्ष 2015 में दैनिक जागरण नोएडा में फीचर विभाग से जुड़ीं। ढाई वर्ष बाद डिजिटल पत्रकारिता की शुरुआत News 18 Hindi से की। वर्ष 2020 से jagran.com में कार्यरत हैं। nandini.dubey@jagrannewmedia.com पर इनसे संपर्क किया जा सकता है।