
M Ekhlaque
दैनिक जागरण में वर्ष 2005 से कार्यरत हूं। मुजफ्फरपुर, जमशेदपुर के बाद इन दिनों रांची में हूं। इससे पूर्व भोपाल से प्रकाशित नवभारत, मेरठ से प्रकाशित अमर उजाला, हल्द्वानी, झारखंड से प्रकाशित प्रभात खबर, धनबाद संस्करण में काम कर चुका हूं। भोपाल के स्थानीय टीवी चैनल सीटीवी और ओटीजी में बतौर रिपोर्टर काम कर चुका हूं। वर्ष 1996 से इस पेशे में हूं। पत्रकारिता की शुरुआत बक्सर से प्रकाशित संकेत पाक्षिक अखबार से हुई। इसके बाद पटना से प्रकाशित प्रभात खबर, सोनभद्र एक्सप्रेस और बनारस से प्रकाशित दीप जगत में रिपोर्टिंंग कर चुका हूं।