विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Numerology: माता-पिता का नाम रौशन करते हैं इस मूलांक के लोग, खुद को इनका दोस्त बनने से नहीं रोक पाएंगे आप

Updated: Tue, 24 Jun 2025 03:42 PM (IST)

अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्मतिथि को महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इसकी मदद से आप वर्तमान के साथ-साथ भविष्य से जुड़ी बातों का भी पता लगा सकते हैं। व्यक्ति की जन्म की तारीख की संख्याओं को जोड़ने पर मूलांक ज्ञात होता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी महीने की 14 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1+4= होगा।

Hero Image

numerology prediction (Picture Credit: Freepik) 

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में कुल 1 से लेकर 9 तक मूलांक बताए गए हैं। हर मूलांक का एक ग्रह स्वामी भी होता है, जिसका प्रभाव  उस मूलांक के जातक पर पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आगे चलकर माता-पिता का नाम रौशन करते हैं।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

घूमने-फिरने के होते हैं शौकीन

हम बात कर रहे हैं मूलांक 2 के जातकों की। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 उन लोगों का होता है, जिसका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है। इस मूलांक का संबंध चंद्रमा से है। चंद्रमा के प्रभाव से ये लोग काफी रचनात्मक होते हैं, जिसके बल पर यह करियर में सफलता हासिल करते हैं। साथ ही यह जातक अपने माता-पिता का भी नाम रौशन करते हैं।

mulank 2 i

(Picture Credit: Freepik) 

कैसा होता है स्वभाव

ऐसे में इस मूलांक के लोग भावुक और शांत स्वभाव के होते हैं। इसी के साथ यह जातक बहुत ही सौम्य स्वभाव वाले और गहराई से भरे होते हैं। इनके इसी स्वभाव के कारण लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते हैं और दोस्त बन जाते हैं। साथ ही यह लोग दूसरों का भी पूरा ख्याल रखते हैं। लेकिन वहीं ये लोग थोड़े शंकालु किस्म के भी होते हैं और काफी ओवरथिंकिंग करते हैं।

यह भी पढ़ें -  Numerology: अपने आगे किसी की नहीं चलने देते इस मूलांक के लोग, होते हैं बहुत जिद्दी

होती है ये खासियत

मूलांक 2 वाले लोग बहुत सहयोगी भी होते हैं और सामने वाले के मन की बात आसानी से समझ जाते हैं। यही कारण है कि जहां भी यह लोग जाते हैं, वहां सभी का दिल जीत लेते हैं। साथ ही इनकी एक खासियत यह भी है कि यह लोग कठिन-से-कठिन परिस्थिति में अपना संयम बनाए रखते हैं। इतना ही नहीं, धन कमाने से लेकर योजना बनाने तक यह सभी कार्यों में माहिर होते हैं। ऐसे में मूलांक 2 के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।

number i

(Picture Credit: Freepik) 

यह भी पढ़ें -  Daily Numerology Horoscope: मूलांक 1 से 9 तक के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? एक क्लिक में पढ़ें अंकज्योतिष राशिफल

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।