विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

11, 22, 33 यूं ही नहीं कहलाते Master Numbers, यहां पढ़ें इन अंकों का गहरा रहस्य

Updated: Fri, 12 Dec 2025 12:18 PM (IST)

अंक ज्योतिष शास्त्र में मास्टर्स नंबर (Master Number) को काफी महत्व दिया जाता है।  11, 22 और 33 को 'मास्टर नंबर' कहा जाता है। ऐसे में अगर आपका भी इन न ...और पढ़ें

Hero Image

Master Numbers in Numerology (AI Generated Image)

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष (Numerology) में हर एक नंबर का अपना एक विशेष महत्व बताया गया है। अंक ज्योतिष में माना गया है कि, मास्टर नंबर्स में अन्य नंबरों के मुकाबले शक्तिशाली ऊर्जा (Vibration), प्रभाव और उत्साह की क्षमता ज्यादा होती है। आज हम आपको इन्हीं नंबरों से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

1. मास्टर नंबर 11

यह सबसे ज्यादा अंतर्ज्ञानी (Intuitive) नंबर माना जाता है, जिसे 'द विजनरी' (The Intuitive) भी कहा जाता है। नंबर 11 आध्यात्मिकता और रोशनी का प्रतीक है, जो अवचेतन मन और ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है। इस नंबर से जुड़ी खासियत और चुनौतियां कुछ इस प्रकार हैं -

खासियत - अंक ज्योतिष शास्त्र जिनका मूलांक या भाग्य अंक 11 होता है, वह लोग बहुत संवेदनशील माने जाते हैं। यह लोग अपने भविष्य को भांपने की शक्ति रखते हैं। आगे चलकर इन लोगों के अच्छे दार्शनिक या आध्यात्मिक गुरु बनने की संभावना अधिक रहती है।

चुनौती - इन लोगों में घबराहट या तनाव की स्थिति ज्यादा देखने को मिलती है, इसलिए इन्हें अपनी ऊर्जा को संतुलित रखना जरूरी होता है।

Master Number i (1)

(Picture Credit: Freepik)

2. मास्टर नंबर 22

इसे तीनों मास्टर नंबर्स में से सबसे शक्तिशाली नंबर माना जाता है, इसलिए इसे 'मास्टर बिल्डर' (The Master Builder) भी कहा जाता है। इस नंबर के महत्व की बात करें, तो यह नंबर आपके सपनों को हकीकत में बदलने की क्षमता रखता है। इस नंबर में 11 की 'दृष्टि' और नंबर 4 (2+2) की 'व्यावहारिकता' का संगम होता है।

खासियत - 22 नंबर से जुड़े लोग सिर्फ सपने नहीं देखते, बल्कि उन्हें हकीकत में बदलने की भी क्षमता रखते हैं। ये लोग बड़े प्रोजेक्ट्स को संभालने में माहिर होते हैं। यह लोग   ऐसे में अंक ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि यह लोग बड़े लीडर या निर्माता बनते हैं।

चुनौती - इनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां आती हैं। अगर यह लोग अपनी क्षमता का सही इस्तेमाल करना नहीं जानते, तो इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Master Number i

(AI Generated Image)

3. मास्टर नंबर 33

अंक ज्योतिष शास्त्र में मास्टर नंबर 33 को सबसे प्रभावशाली और परोपकारी नंबर बताया गया है। इस नंबर को 'अल्फा और ओमेगा' और 'मास्टर टीचर' (The Master Teacher) भी कहा जाता है। यह नंबर असल में निस्वार्थ प्रेम (Unconditional Love) का प्रतीक माना गया है। इस नंबर में मास्टर नंबर 11 और 22 दोनों की ऊर्जा समाहित होती है।

खासियत - 33 नंबर वाले लोग दयालु, रक्षक और दूसरों का भला चाहने वाले होते हैं। इन लोगों को दूसरों को कुछ सिखाने, सलाह देने या फिर मानवता के उत्थान से जुड़े काम करना पसंद होता है।

चुनौतियां - अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस नंबर से संबंधित लोग अक्सर दूसरों के दुख को अपना समझकर खुद को मुसीबत में डाल लेते हैं।

यह भी पढ़ें -  12-12 Portal: आज खुलेगा ब्रह्मांड का 'जादुई दरवाजा', बस करें ये खास काम और बदल जाएगी आपकी तकदीर

यह भी पढ़ें - Numerology: अपने आगे किसी की नहीं सुनते इस मूलांक के लोग, प्यार के मामले में होते हैं पजेसिव

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।