Name Personality: इन नाम के जातक होते हैं किस्मत के धनी, पार्टनर को खुश रखने में नहीं छोड़ते कोई कसर
आज हम आपको कुछ ऐसे नाम के अक्षर लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने प्यार को लेकर बहुत ही सीरियस होते हैं और रिश्तों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं। इसमें कुछ जातक ऐसे भी हैं जो अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके बारे में बहुत सी-बातों का पता लगा सकते हैं। आज हम आपको कुछ लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं कि, जिनके नाम का पहला अक्षर बताता है कि वह कितने किस्मत वाले हैं। चलिए जानते हैं उन लकी लोगों के बारे में।
ये लोग हैं किस्मत वाले
अगर किसी व्यक्ति का नाम S और N से शुरू होता है, इन लोगों को भी किस्मत का धनी माना जाता है। S नाम के लोगों में ज्ञान के प्रति मुख्य आकर्षण होता है। साथ ही यह लोग काफी मेहनती भी होते हैं। वहीं N नाम के जातक अपने जीवनसाथी को खुद चुनने पसंद करते हैं, यानी इन लोगों का लव मैरिज की तरफ ज्यादा झुकाव रहता है। ये लोग अपने प्यार के रिश्तों को लेकर काफी गंभीर होते हैं।
(Picture Credit: Freepik)
रिश्तों को देते हैं महत्व
नाम ज्योतिष में P और M अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले जातकों को भी काफी खुशकिस्मत माना जाता है। इन लोगों के स्वभाव की बात करें, तो यह लोग दिल के सच्चे होते हैं और रिश्तों को पूरी ईमानदार के साथ निभाते हैं। P नाम वालों की खासियत होती है कि ये लोग जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। वहीं M नाम वालों की बात की जाए, तो यह लोग बहुत ही इमोशनल होते हैं और अपने जीवन में दोस्तों व पार्टनर को खास महत्व देते हैं।
यह भी पढ़ें - Name Personality: कैसी होती है S अक्षर के नाम वाले लोगों की पर्सनालिटी, हर महफिल की बनते हैं शान
मेहनत से करते हैं सफलता हासिल
नाम ज्योतिष के अनुसार, A और R अक्षर के लोग भी स्वभाव से काफी भावनात्मक होते हैं। साथ ही यह लोग काफी रोमांटिक भी होते हैं और अपने पार्टनर को हमेशा खुश रखते हैं। A नाम के लोग काफी आदर्शवादी होने के साथ-साथ काफी मेहनती भी होते हैं। वहीं R नाम के जातकों की बात की जाए, तो यह लोग दूसरे लोगों से कुछ हटकर काम करना पसंद करते हैं। साथ ही यह जातक अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं।
यह भी पढ़ें - किसी भी शुभ काम से पहले कहते हैं दही मछली, क्या है इसका कारण
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।