विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Lion's Gate Portal 2024: बहुत खास है 8 अगस्त 2024 का दिन, ऐसे पूरी हो सकती है आपकी सबसे बड़ी इच्छा

Updated: Thu, 08 Aug 2024 12:28 PM (IST)

देखा जाए तो इस आज यानी साल 08 अगस्त 2024 (Lions Gate Portal August 8) के दिन एक बहुत ही खास योग बन रहा है। ज्योतिषियों का कहना है कि इस दिन व्यक्ति की ...और पढ़ें

Hero Image
lion gate portal 2024 बहुत खास है 8 अगस्त 2024 का दिन।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष शास्त्र को विशेष महत्व दिया जाता है। आज यानी  08 अगस्त 2024 के दिन 888 का संयोग रहने वाला है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि में इस दिन को बहुत ही खास माना जा रहा है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार यह एक ऐसा समय है जब लायन गेट पोर्टल (Lion's Gate Portal 2024) खुलता है। इस समय को साल के सबसे महत्वपूर्ण समय के रूप में देखा जाता है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

क्या महत्व रखती है यह संख्या  

आजी आज 08 तारीख है, आठवां दिन है और यदि 2024 के अंकों को आपस में जोड़ा जाए ( 2+0+2+4) तो इससे भी संख्या 08 की प्राप्ति होती है। ऐसे में आज के दिन 888 का खास संयोग बन रहा है। ज्योतिष में इस संख्या को मैजिकल नंबर भी कहा जाता है। नंबर 8 असीमित समय (Infinite Abundance) वाली संख्या है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पर लायन गेट पोर्टल खुलता है और आध्यात्मिक ऊर्जा अपने चरम पर होती है। ऐसे में यदि इस दिन पर व्यक्ति की चाहत सच होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।

कर सकते हैं ये काम

आज के दिन यानी 8 अगस्त की रात 8 बजकर 8 मिनट पर अपनी किसी एक इच्छा को कागज पर 8 बार लिखना है। या फिर आप अपनी कोई 08 इच्छाएं भी नीले पैन से एक कागज पर लिख सकते हैं। अब अपनी इन इच्छाओं को 8 बार जोर से बोलें। इसके बाद इस कागज को जला दें और इसकी राख को अपनी खिड़की या घर से बाहर उड़ा दें। इस दौरान यह विश्वास रखें कि आपकी इच्छा सच हो गई है।

यह भी पढ़ें - Angels Calling: 08 अगस्त को हर कार्य में मिलेगी सफलता, लेकिन माननी होगी एंजल की सलाह

रखें इन बातों का ध्यान

ज्योतिष शास्त्र में  8 अगस्त 2024 को मनोकामना पूर्ति का समय माना जा रहा है। ऐसे में इस दौरान अपने आप को सकारात्मक विचारों से परिपूर्ण रखें और कोशिश करें कि कोई भी नकारात्मक विचार आपके मन में न आए। साथ ही यह विश्वास रखें कि आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी। इस तरह से आपको आने वाले कुछ समय में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।