Weekly Career Horoscope 23 To 29 March 2025: करियर में मिलेगी सफलता, पढ़ाई को लेकर बनेगा विदेश यात्रा का प्लान
राशिफल Weekly Career Horoscope 23 To 29 March 2025) के अनुसार करियर को लेकर यह सप्ताह सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस सप्ताह कुछ राशियों को मनचाहा काम मिल सकता है। वहीं कुछ राशियों को करियर के लिए विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। ऐसे में आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं इस सप्ताह का करियर राशिफल।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Weekly Career Horoscope 23 March To 29 March 2025: राशिफल के अनुसार, 23 मार्च से 29 मार्च तक का यह सप्ताह सभी राशियों के लिए करियर की दृष्टि से खुशियों से भरा रहने वाला है। इस सप्ताह कुछ राशि के जातकों को मनचाहा करियर मिलेगा। वहीं, कुछ राशियों की मेहनत का परिणाम जल्द ही प्राप्त होगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। आइए पढ़ते हैं साप्ताहिक करियर राशिफल।
मेष साप्ताहिक करियर राशिफल (Aries Weekly Career Horoscope)
करियर को लेकर इस सप्ताह आपको बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, क्योंकि भाग्य इस समय आपका साथ नहीं दे रहा। लेकिन किसी विशेष व्यक्ति के संपर्क में आने से आपका काम बन सकता है।
वृषभ साप्ताहिक करियर राशिफल (Taurus Weekly Career Horoscope)
करियर को लेकर इस सप्ताह आपको अभी और इंतजार करना पड़ेगा। आप जिस सफलता के लिए प्रयास कर रहे हैं। उसे पाने में अभी समय लगेगा। प्रयास जारी रखें। हताश और निराश न हो। आपकी मेहनत का परिणाम जल्द ही आपको प्राप्त होगा।
मिथुन साप्ताहिक करियर राशिफल (Gemini Weekly Career Horoscope)
करियर को लेकर प्रयास कर रहे लोगों को इस सप्ताह शानदार सफलता मिलेगी करियर में इस सप्ताह आपको आपका मनचाहा काम मिल सकता है। जो जातक करियर के लिए विदेश जाना चाहते हैं। उनका प्रयास इस सप्ताह सफल हो सकता है।
कर्क साप्ताहिक करियर राशिफल (Cancer Weekly Career Horoscope)
करियर को लेकर यह सप्ताह सकारात्मक रहेगा। जातक के प्रयास से सफलता प्राप्त हो सकती है। इस सप्ताह शानदार सफलता मिलेगी। करियर में इस सप्ताह आपको आपका मनचाहा काम मिल सकता है। जॉब में प्रमोशन भी हो सकता है।
सिंह साप्ताहिक करियर राशिफल (Leo Weekly Career Horoscope)
करियर को लेकर इस सप्ताह आपको अधिक परिश्रम करना होगा। फिर भी मनचाही सफलता मिलने में देरी का सामना करना पड़ेगा। यह सप्ताह आपका परिश्रम से भरा रहेगा।
कन्या साप्ताहिक करियर राशिफल (Virgo Weekly Career Horoscope)
करियर की दृष्टि से यह सप्ताह कोई नई उम्मीद लेकर आने वाला है। हो सकता है आप अपने कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने का विचार बना लें। यह सप्ताह आपके लिए लाभदायक भी रहेगा।
यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope March 2025: फिर से चल निकलेगा बिजनेस, इन राशियों के लिए खुशियां लेकर आएगा मार्च
तुला साप्ताहिक करियर राशिफल (Libra Weekly Career Horoscope)
करियर के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आपको आपका मनचाहा करियर मिल सकता है तथा करियर संबंधी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा।
वृश्चिक साप्ताहिक करियर राशिफल (Scorpio Weekly Career Horoscope)
करियर को लेकर इस सप्ताह आप भाग्यशाली साबित होंगे। आप जिस क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं। उसमें आपको सफलता मिलेगी। साथ ही काम के संबंध में विदेश यात्रा आदि का योग बन सकता है। आपका मन प्रसन्न रहेगा।
धनु साप्ताहिक करियर राशिफल (Sagittarius Weekly Career Horoscope)
करियर के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आपको आपका मनचाहा करियर मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी। जो जातक काफी समय से बेरोजगार हैं। उन्हें इस सप्ताह रोजगार मिल सकता है। आपको रोजगार के बहुत सारे विकल्प मिल सकते हैं। इस कारण मन प्रसन्न रहेगा।
मकर साप्ताहिक करियर राशिफल (Capricorn Weekly Career Horoscope)
यह सप्ताह करियर की दृष्टि से नौकरी आदि के लिए प्रयास कर रहे लोगों के लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है। आप जिस काम के लिए प्रयास कर रहे हैं। उसमें आपको सफलता मिलना इस सप्ताह है मुश्किल है। साथ ही स्वास्थ्य को लेकर भी आप परेशान रह सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपने सहयोगियों से मतभेद बढ़ सकते हैं, जिस कारण आप परेशान हो सकते हैं।
कुंभ साप्ताहिक करियर राशिफल (Aquarius Weekly Career Horoscope)
इस सप्ताह आपको अपने करियर के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। आप जिस प्रकार का काम में सफलता चाहते हैं। उसमें अभी देरी का सामना करना पड़ेगा। हताश और निराश न हो। मेहनत करते रहें। सफलता निश्चित मिलेगी ।
मीन साप्ताहिक करियर राशिफल (Pisces Weekly Career Horoscope)
करियर को लेकर इस सप्ताह आप भाग्यशाली साबित होंगे। आपको जल्द ही मनचाहा करियर मिलेगा। करियर में आ रही बाधा से छुटकारा मिलेगा। पढ़ाई को लेकर विदेश यात्रा करने के योग बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Monthly Career Horoscope March 2025: इन राशियों को करियर में मिलेगी मनचाही सफलता, पढ़ें राशिफल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।