Move to Jagran APP

शिशुओं पर होता है खुशबू का जादुई असर!

आइए हम बात करेंगे बेबी केयर प्रोडक्ट्स से जुड़ी कुछ गलतफहमियों के बारे में और जानेंगे कि इनकी सच्चाई क्या है।

By Sachin BajpaiEdited By: Published: Wed, 19 Dec 2018 06:06 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 02:51 PM (IST)
शिशुओं पर होता है खुशबू का जादुई असर!

जब भी आप किसी नन्हे बच्चे की महक के बारे में सोचते हैं तो तुरंत आपको बेबी पाउडर और लोशन की भीनी खुशबू याद आ जाती है। इन उत्पादों की सहज, संतोषजक खुशबू अपनी सौम्यता के साथ आपके मन में नए नवेले नन्हे मेहमान की कोमल यादें ताज़ा कर देती है। आइए हम बात करेंगे बेबी केयर प्रोडक्ट्स से जुड़ी कुछ गलतफहमियों के बारे में और जानेंगे कि इनकी सच्चाई क्या है।

loksabha election banner

क्या नवजात शिशु हमारी तरह ही कुछ भी सूंघ (स्मेल) सकते हैं?

इसका जवाब हां है। वास्तव में बच्चों की सूंघने की शक्ति मां के गर्भ में ही विकसित हो जाती है। नवजात शिशुओं की सूंघने की शक्ति काफी तेज़ होती है, जिसके चलते वो कई फीट दूर से ही, अन्य लोगों के बीच अपनी मां की प्राकृतिक खुशबू को पहचान लेते हैं।

खुशबू या बिना खुशबू वाले – कैसे हों बेबी केयर प्रोडक्ट्स

एक आम गलतफहमी यह है कि बेबी केयर प्रोडक्ट्स की खुशबू शिशुओं को नुकसान पहुंचा सकती है। जबकि सच यह है कि हल्की खुशबू से बच्चों में सूंघने की शक्ति बेहतर बनती हैi। इसलिए खुशबू वाले बेबी केयर प्रोडक्ट्स उनके लिए बगैर खुशबू वाले प्रोडक्ट्स की तुलना में अधिक फायदेमंद साबित होते हैं।

हालांकि, इन प्रोडक्ट्स में मौजूद खुशबू किसी भी प्रकार की एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों से मुक्त और शिशुओं की त्वचा के लिए सौम्य होनी चाहिए। यही वजह है कि आपको जॉनसन्स बेबी जैसे सौम्य खुशबू वाले ब्रांड का चुनाव करना चाहिए, जो आईएफआरए (इंटरनेशनल फ्रैगरेंस एसोसिएशन) के उच्चतम मानकों पर पूरी तरह खरा उतरता हैii

शिशुओं को आराम पहुंचाती है खुशबू

आस-पास परिचित गंध की मौजूदगी से शिशु को हमेशा अच्छा लगता है। अगर किसी शिशु को आराम पहुंचाना हो तो उसे एक ऐसे कमरे में रखने पर तुरंत आराम मिलेगा जहां उसकी जानी-पहचानी महक मौजूद हो। आपने अक्सर देखा होगा कि कोई पसंदीदा खिलौना या कंबल धोए जाने के बाद बच्चे को पहले जितना पसंद नहीं आता। इसका सीधा-सा कारण यह है कि धोने के बाद उस वस्तु में से बच्चे की परिचित गंध गायब हो जाती है।

सही खुशबू के साथ बच्चे अच्छी तरह नींद ले सकते हैं

यह प्रमाणित हो चुका है कि सौम्य एवं जानी-पहचानी खुशबू शिशु के मूड को बेहतर बनाती है, उसकी सजगता बढ़ाती है और बेचैनी से राहत देकर सोने में मदद भी करती है। एक शिशु को नियमित दिनचर्या वाली खुशबू के आस-पास रखना उसके लिए बेहद आरामदायक और खुशनुमा होता है। एक मां का कोमल स्पर्श, प्यारी आवाज़ और राहत देने वाली खुशबू से मां और बच्चे का रिश्ता गहरा बनता हैiii

शिशुओं के लिए कौन सी खुशबू है सुरक्षित?

एक नवजात बच्चे की त्वचा से मुलायम और नाज़ुक कुछ भी नहीं होता। ऐसे में नए माता-पिता होने के नाते आपको अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छे प्रोडक्ट चुनना ज़रूरी है। बड़ों की तुलना में शिशुओं की त्वचा बेहद पतली और नाज़ुक होती है। इसलिए उनके लिए ऐसे प्रोडक्ट ही उपयुक्त होंगे, जिन्हें खास तौर पर शिशुओं की ज़रूरत के लिए बनाया गया होiv

शिशुओं के लिए जानी-पहचानी महक

पिछले 125 सालों से जॉनसन्स प्रोडक्ट्स की सुगंध को शिशुओं की जानी-पहचानी खुशबू के रूप में जाना जाता है। फ्रैगरेंस इंडस्ट्री में जॉनसन्स प्रोडक्ट्स ने हमेशा उच्च मानकों को बरकरार रखा है। उनकी खुशबू, विज्ञान और कला का अनूठा मेल हैं जो मांओं और शिशुओं के लिए यादगार अनुभव बनाती हैं।

आजकल माता-पिता अपने शिशुओं के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर काफी सजग होते जा रहे हैं। वो कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। माता-पिता की इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए जॉनसन्स ने अपने प्रोडक्ट्स की नई रेंज लॉन्च की है, जो सल्फेट, पैराबेन, फेथलेट और डाई से मुक्त हैं।

पहले दिन से ही शिशु की 100% सौम्य देखभाल

सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए जॉनसन्स प्रोडक्ट्स की नई रेंज के सभी तत्व और सुगंध कड़े परीक्षणों से गुज़रते हैं। सभी तत्व सुरक्षा विश्वसनीयता की एक पांच स्तरीय प्रक्रिया से गुज़रते हैं। इन प्रोडक्ट्स की हर खुशबू, सुगंध मानकों को नियंत्रित करने वाली संस्था, इंटरनेशनल फ्रैगरेंस एसोसिएशन (आईएफआरए) के उच्चतम मानकों को पूरा करती हैं। आईएफआरए द्वारा सभी खुशबूओं के डेटा का आकलन करके यह सुनिश्चित किया जाता है कि यह उपभोक्ताओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित रहे।

सही ढंग से इस्तेमाल किए जाने पर खुशबू अपना जादू पूरी तरह बिखेरती है और जॉनसन्स हर शिशु के लिए उस जादू को उपलब्ध कराने का प्रयास करता है। वो भी पहले दिन से 100% सौम्य देखभाल के साथv

i. Field T, Field T, Cullen C, Largie S, Diego M, Schanberg S, Kuhn C. Lavender bath oil        reduces stress and crying and enhances sleep in very young infants. Early human  development. 2008 Jun 1;84(6):399-401
ii. Data on file
iii. Coffield CN, Mayhew EM, Haviland-Jones JM, Walker-Andrews AS. Adding odor: Less distress and enhanced attention for 6-month-olds. Infant Behavior and Development. 2014 May 1;37(2):155-61
iv. FDA. Fragrances in cosmetics [Internet]. [last updated 2018 Aug 08; cited 2018 Oct 12].
Available from:
https://www.fda.gov/cosmetics/productsingredients/ingredients/ucm388821.htm
v. For more information on gentle care, visit
www.johnsonsbaby.in


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.