Move to Jagran APP
Featured story

Dark Mode: घंटों फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ध्यान दें! आंखों को पहुंच सकता है नुकसान, तुरंत ऑन करें ये सेटिंग

स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन के अधिकतर घंटों होता है। आंखों में थकान महसूस होना और जलन होना जैसे लक्षण आपकी आई हेल्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं माने जा सकते हैं। क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन यूजर के लिए फोन पर एक खास मोड की सेटिंग मिलती है। दरअसल हम यहां एंड्रॉइड फोन के डार्क मोड की बात कर रहे हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Sun, 28 Apr 2024 08:15 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 08:15 PM (IST)
Dark Mode: घंटों फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ध्यान दें! आंखों को पहुंच सकता है नुकसान

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन के अधिकतर घंटों होता है। ऐसे में फोन से निकलने वाली तेज लाइट आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है।

loksabha election banner

आंखों में थकान महसूस होना और जलन होना, जैसे लक्षण आपकी आई हेल्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं माने जा सकते हैं।

क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन यूजर के लिए फोन पर एक खास मोड की सेटिंग मिलती है। दरअसल, हम यहां एंड्रॉइड फोन के डार्क मोड की बात कर रहे हैं।

स्मार्टफोन में क्या है डार्क मोड

डार्क मोड के साथ फोन का बैकग्राउंट लाइट से डार्क में बदल जाता है। फोन से आने वाली तेज रोशनी डार्क ब्लैक में बदल जाती है।

ऐसा होने के साथ ही तेज लाइट से आंखों में पड़ने वाला असर कम हो जाता है। आंखों को कम्फर्टेबल लगने वाली यह लाइट फोन की बैटरी खपत को भी रोकने का काम करती है।

ये भी पढ़ेंः आंखों के नजदीक लाए Smartphone तो मायोपिया का हो सकता है खतरा, इतने इंच की रखनी होगी दूरी

एंड्रॉइड फोन में ऐसे इनेबल करें डार्क मोड

  • हर फोन की सेटिंग कुछ अलग होती है। हालांकि, फोन में डार्क मोड को आप डिस्प्ले सेटिंग में ही पा सकते हैं।
  • सबसे पहले फोन की सेटिंग पर आना होगा।
  • अब Display & Brightness के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब डार्क मोड को इनेबल करना होगा।
  • जैसे ही फोन को इस मोड पर इनेबल करते हैं फोन का बैकग्राउंट वाइट से ब्लैक हो जाता है।

नए ओएस अपडेट के साथ मिलेगी खास सुविधा

बता दें, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बहुत जल्द Android 15 ओएस अपडेट लाया जा रहा है। इस ओएस अपडेट के साथ डार्क मोड को हर ऐप के लिए ला रहा है।

इस सेटिंग को इनेबल करने के साथ हर ऐप का इस्तेमाल डार्क बैकग्राउंड के साथ किया जा सकेगा। दरअसल, अभी भी ऐसे कई ऐप हैं, जिनके लिए डार्क मोड को इनेबल करने की सेटिंग मौजूद नहीं होती।

गूगल नए अपडेट के साथ Make all apps dark टाइटल से Color and motion सेटिंग में इस सुविधा को पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ेंः Android 15 में मिलेगा NFC चार्जिंग सपोर्ट, गूगल कर रहा बड़ी तैयारी; बदलेगा फोन चलाने का अंदाज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.