Move to Jagran APP

Udhampur Fire News: उधमपुर स्थित ग्रिड स्टेशन में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आग की खबरों ने तेजी पकड़ ली है। बीते दिन उधमपुर (Udhampur Fire News) मे बाली-तिर्शी ब्लॉक पर आग लगी थी। इसके एक दिन बाद ही यानी आज उधमपुर के ग्रिड स्टेशन पर भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 16 May 2024 01:12 PM (IST)
Hero Image
Udhampur Fire News: उधमपुर स्थित ग्रिड स्टेशन में लगी भीषण आग (फाइल फोटो)
एएनआई, उधमपुर। Jammu Kashmir News: गुरुवार को उधमपुर जिले के बट्टल बलियान औद्योगिक क्षेत्र में एक ग्रिड स्टेशन में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया और आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रह्लाद शर्मा ने घटना को लेकर कहा कि सूचना मिलते ही SHO मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। घटनास्थल पर तेल का भंडार है और बड़े ट्रांसफॉर्मर भी रखे गए हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से आग पर पाया गया काबू

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 15 मई को उधमपुर वन रेंज के बाली-तिर्शी ब्लॉक में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई थी। उधमपुर वन रेंज के बाली-तिर्शी ब्लॉक में कंपार्टमेंट नंबर 64 में आग लग गई।  वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया।

राजौरी के जंगलों में लगी भीषण आग

वहीं, बीते दिन जम्मू-कश्मीर के दरहाल तहसील के डोडाज क्षेत्र के जंगल में आग लगने के कारण लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। दिनों-दिन बढ़ती गर्मी के कारण जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिससे लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो रही है।

लेकिन जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है, जबकि हर वर्ष जंगलों में आग लगने के कारण लाखों की वन संपदा राख हो रही है।

बुधवार दोपहर को डोडाज के जंगल में आग लग गई। आग लगते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ वन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन आग रुकने के बजाए तेजी से बढ़ने लगी।

यह भी पढ़ें- लद्दाख में नजर आई दुनिया की सबसे क्रोधित 'पलास बिल्ली', फुर्ती ऐसी सेकंडों में कर दे शिकार का खात्मा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।