Noida News: दादरी और जेवर में दो कस्तूरबा विद्यालय और दनकौर में बनेगा छात्रावास, शिक्षकों की होगी नियुक्ति
नौवीं से 12वीं तक के लिए आवासीय बालिका विद्यालय बनाने के लिए जगह मिल गई है। शासन को प्रस्ताव बनाना भेजा जा चुका है। कॉलेज की दूरी अधिक होने के कारण कई छात्राएं आठवीं के बाद ही पढ़ाई को बीच में छोड़ देती हैं। आवासीय बालिका विद्यालय बनने से उन्हें पढ़ाई जारी रखने का मौका मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
अंकुर त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दादरी और जेवर में नौवीं से 12वीं तक का कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बनवाया जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्हें सात से 10 किलोमीटर दूर स्कूलों में जाने से भी छुटकारा मिल जाएगा। दादरी के बोड़ाकी में इंटर कॉलेज नहीं होने से छात्राओं को सात से 10 किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ता है।
नौवीं से 12वीं का बनेगा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय
कॉलेज की दूरी अधिक होने के कारण कई छात्राएं आठवीं के बाद ही पढ़ाई को बीच में छोड़ देती हैं। आवासीय बालिका विद्यालय बनने से उन्हें पढ़ाई जारी रखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही जेवर ब्लाक के तिरथली में भी नौवीं से 12वीं तक का आवासीय विद्यालय बनेगा।दनकौर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पास पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज होने के कारण वहां 100 बेड का छात्रावास बनाया जाएगा। इसके साथ ही दोनों कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 100 छात्राओं के लिए रहने व पढ़ने की व्यवस्था होगी।
भारत सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नौवीं से 12वीं तक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बनाने के लिए कई सालों से जमीन की तलाश की जा रही थी। विभाग को कंपोजिट विद्यालय बोड़ाकी और कंपोजिट विद्यालय तिरथली में जगह मिल गई है।विभाग ने राज्य सरकार को यहां आवासीय बालिका विद्यालय बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। राज्य सरकार ने जगह को फाइनल करके भारत सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। भारत सरकार से बजट जारी होते ही विद्यालय का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। अगले सत्र से दोनों विद्यालय के शुरु होने की उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पहले से संचालित हो रहे तीन विद्यालय
जनपद के दनकौर,दादरी और जेवर ब्लाक में पहले से तीन छठवीं से लेकर आठवीं तक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हो रहे हैं।दादरी और जेवर में 100-100 बालिकाओं के लिए छात्रावास से लेकर अन्य सुविधाएं हैं। वहीं दनकौर में 50 छात्राएं पढ़ाई कर रहीं हैं। अब दनकौर में 150 छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा होगी।शिक्षकों की होगी नियुक्ति
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में फुल टाइम और पार्ट टाइम शिक्षक तैनात होते हैं। आवासीय विद्यालय होने के कारण यहां दो प्रकार के शिक्षक होते हैं। नौवीं से 12वीं तक के विद्यालय बनने पर नए शिक्षकों की भी नियुक्ति होगी। विषय वार शिक्षकों का चयन किया जाएगा।यह सुविधाएं छात्राओं को मिलेगी
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को हाईटेक क्लासरूम में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। छात्राओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती होगी। नई शिक्षा नीति के तहत इन स्कूलों में प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई कराई जाएगी।नौवीं से 12वीं तक के लिए आवासीय बालिका विद्यालय बनाने के लिए जगह मिल गई है। शासन को प्रस्ताव बनाना भेजा जा चुका है। शासन की ओर से भारत सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। बजट जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। दोनों विद्यालय के बन जाने से छात्राओं को दूर पढ़ाई करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
- राहुल पंवार,बेसिक शिक्षा अधिकारी