Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में चुनाव की अधिसूचना जारी, 13 मई को होगा मतदान

जिन चार सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है उनमें तीन सीटें सिंहभूम खूंटी और लोहरदगा एसटी के लिए आरक्षित हैं जबकि पलामू एससी के लिए आरक्षित है। चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित है। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी। इन चारों सीटों पर 13 मई को मतदान होना है।

By Neeraj Ambastha Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 18 Apr 2024 07:51 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 07:51 PM (IST)
सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में चुनाव की अधिसूचना जारी, 13 मई को होगा मतदान

राज्य ब्यूरो, रांची। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड में पहले चरण की चार संसदीय सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा तथा पलामू में चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। हालांकि, पहले दिन किसी भी सीट पर कोई नामांकन नहीं हुआ।

loksabha election banner

जिन चार सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है, उनमें तीन सीटें सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा एसटी के लिए आरक्षित हैं, जबकि पलामू एससी के लिए आरक्षित है। चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित है।

दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी। वहीं, 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। इन चारों सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। राज्य के लगभग एक चौथाई (25.07 प्रतिशत) मतदाता इस पहले चरण की सीटों पर मतदान करेंगे।

इस चरण में कुल 64,37,460 मतदाता वोट देंगे। इनमें 32,29,480 पुरुष मतदाता, 32,07,938 महिला तथा 42 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। चुनाव में बनाए गए कुल मतदान केंद्रों में 25.72 मतदान केंद्र इन संसदीय क्षेत्रों में हैं।

बता दें कि एनडीए तथा आइएनडीआइए ने इन चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सिंहभूम में भाजपा ने गीता कोड़ा तथा झामुमो ने जोबा मांझी को प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह, खूंटी में एक बार फिर अर्जुन मुंडा (भाजपा), और कालीचरण मुंडा (कांग्रेस) आमने-सामने होंगे। लोहरदगा में भाजपा ने समीर उरांव एवं कांग्रेस ने सुखदेव भगत तथा पलामू में भाजपा ने वीडी राम तथा राजद ने ममता भुइयां को टिकट दिया है।

फैक्ट फाइल

  • चार सीटों में सिंहभूम, खूंटी तथा लोहरदगा में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं। सिर्फ पलामू में पुरुष मतदाता अधिक हैं।
  • खूंटी क्षेत्रफल के हिसाब से राज्य का दूसरा सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है। यह 8,799 वर्ग किमी में फैला है।
  • मतदाताओं की संख्या के लिहाज से झारखंड के तीन सबसे छोटे संसदीय क्षेत्रों खूंटी (13,20,808 मतदाता), लोहरदगा (14,36,351 मतदाता) तथा सिंहभूम (14,41,841 मतदाता) में इस पहले चरण में चुनाव होगा।
  • चारों सीटें राज्य के 10 जिलों तथा 23 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करती हैं।

ये भी पढ़ें- Hemant Soren के केस में नया अपडेट: जमीन घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, बैंक अकाउंट फ्रीज और सवा करोड़ कैश जब्‍त

ये भी पढ़ें- Ranchi में INDIA bloc की रैली में शामिल होंगी सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान और संजय सिंह भी दिखेंगे साथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.