Lok Sabha Election : चुनाव को लेकर SP के आदेश पर चला अभियान, 63 आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान में 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दहेज हत्या एससी-एसटी एक्ट अपहरण हत्या के प्रयास लूट आर्म्स एक्ट वारंटी एवं उत्पाद अधिनियम में 63 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 27 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। वैशाली जिले में आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत विभिन्न थाना एवं ओपी की पुलिस ने दहेज हत्या, एससी-एसटी एक्ट, अपहरण, हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, वारंटी एवं उत्पाद अधिनियम में 63 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
एसपी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में एक, एससी एसटी एक्ट में तीन, अपहरण के मामले में तीन, लूट में एक, आर्म्स एक्ट में एक, हत्या के प्रयास में चार, चोरी के मामले में एक, वारंटी 14, उत्पाद अधिनियम में 35 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है।
88 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया
एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 27 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया। वहीं 58 लीटर देसी शराब एवं 88 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया है।
जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में वाहन चालकों से 01 लाख 42 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक बाइक, एक टेंपो एवं शराब का खाली 2000 बोतल बरामद किया है। बताया गया कि यह अभियान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-Bihar Teachers Duty Hours : स्कूल खुलते ही शिक्षकों को मिल गया एक और ऑर्डर, अब इतने घंटे करनी होगी ड्यूटी
Bihar Land Registry : बिहार में फिर बढ़ेगी जमीनों की रजिस्ट्री, सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया फैसला; अब इस बात का इंतजार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।