Move to Jagran APP

Himachal News: 'कांग्रेस सरकार के पास तब भी बहुमत था और आज भी', हिमाचल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला

Himachal News हिमाचल प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोला है। कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 15 महीने के कार्यकाल में 10 में से 5 गारंटियां पूरी कर दी हैं जो नेता प्रतिपक्ष का नजर नहीं आ रही हैं। पूर्व की जयराम सरकार ने तो कर्मचारियों के ओपीएस मांगने पर उन पर लाठियां बरसाई थी।

By Yadvinder Sharma Edited By: Himani Sharma Published: Thu, 18 Apr 2024 06:12 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 06:12 PM (IST)
हिमाचल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धनीराम शांडिल ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास पूर्व में भी स्पष्ट बहुमत था जब कांग्रेस के चालीस विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन था।

loksabha election banner

वहीं आज भी बहुमत है जब विधानसभा में 62 विधायक हैं जिसमें से कांग्रेस के 34 के विधायक हैं। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर को गणित नहीं आता है तभी कह रहे हैं कि कांग्रेस को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

जयराम ठाकुर पर कसा तंज

ये बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धनीराम शांडिल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कांग्रेस फोबिया से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, पूरी कांग्रेस मुख्यमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने 10 में से पाचं गारंटी पूरी करने का किया दावा

कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 15 महीने के कार्यकाल में 10 में से 5 गारंटियां पूरी कर दी हैं जो नेता प्रतिपक्ष का नजर नहीं आ रही हैं। पूर्व की जयराम सरकार ने तो कर्मचारियों के ओपीएस मांगने पर उन पर लाठियां बरसाई थी। जयराम ठाकुर ने विधानसभा में यहां तक कहा था कि अगर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन चाहिए तो नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ लें।

यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'कंगना बरसाती मेंढक...', विक्रमादित्य ने क्वीन पर साधा निशाना, बोले- आज आईं कल चली जाएंगी

नेता प्रतिपक्ष किस मुंह से कह रहे हैं कि उन्होंने ओपीएस का विरोध नहीं किया। अगर वि कर्मचारियों के इतने हितैषी हैं तो एनपीएस के अंशदान के 9000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से वापस दिलाने में मदद करें। शांडिल ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की घोषणा बजट के बाद हुई, उसे कैबिनेट मंजूरी देकर 800 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी कर दिया गया।

आचार संहिता लागू होने पर भी की बात

योजना की अधिसूचना जारी हो चुकी है। लाहौल स्पीति में तो महिलाओं के खाते में पहली किश्त भी आ चुकी हैं। जब योजना चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले से चल रही है तो भाजपा व नेता प्रतिपक्ष उसे क्यों रुकवाना चाह रहे हैं। जयराम महिलाओं को बताएं कि वह क्यों नहीं चाहते कि योजना जारी रहे।

यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'हिमाचल की उच्च राजनीतिक परंपराओं को BJP ने किया कलंकित', कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.