Move to Jagran APP

Bihar Crime : भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, दो भाइयों पर फरसा से हमला; जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News भूमि विवाद में दो भाइयों पर फरसा से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जख्मी हालत में दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल पहुंच कर पुलिस दोनों जख्मी भाइयों का बयान दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है। अब बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी

By Rajat Kumar Edited By: Mukul Kumar Published: Thu, 18 Apr 2024 04:01 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 04:01 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामो गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों पर फरसा से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी दोनों भाइयों को इलाज के लिए रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार, बामो गांव निवासी द्वारिका नाथ सिंह के पड़ोस के लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। इसकी जानकारी होने के बाद उनके पुत्र विजय कुमार सिंह व संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर विरोध करना शुरू कर दिया।

हमला के बाद दोनों भाई हो गए जख्मी 

इससे नाराज होकर पड़ोस के लोगों ने फरसा से हमला कर दोनों भाइयों को जख्मी कर दिया। जख्मी दोनों भाइयों को इलाज के लिए बैकुंठपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।

उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंच कर पुलिस दोनों जख्मी भाइयों का बयान दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है।

थावे जंक्शन पर शराब के साथ युवक गिरफ्तार

थावे जंक्शन पर शराब के साथ एक युवक को रेल पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। रेल थानाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी 05166 कप्तानगंज-थावे ट्रेन की तलाशी की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म पर एक युवक को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई।

उसके पास पिट्ठू बैग से छह बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बरौली थाना के सरार गांव के अंकित कुमार सिंह बताया जाता है।

गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर उसे गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया। तलाशी के दौरान अजय कुमार राय, नागेन्द्र प्रसाद केशरी व रमन पासवान आदि जवान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav : बिहार में रोजगार को लेकर क्या थी तेजस्वी की प्लानिंग? खुद बताया सबकुछ, कहा- लेकिन चाचा ने धोखा...

Bihar Politics: RJD को एक और झटका! पूर्व सांसद ने छोड़ा 'लालटेन' का साथ; नीतीश के पाले में जाएंगे?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.