Move to Jagran APP

Earthquake in Nasik: नासिक में आज सुबह भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नासिक से 89 किमी पश्चिम में आज सुबह करीब 04.4 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyPublished: Wed, 23 Nov 2022 04:44 AM (IST)Updated: Wed, 23 Nov 2022 05:04 AM (IST)
Earthquake in Nasik: नासिक में आज सुबह भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता
नासिक में तड़के सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही भूकंप की तीव्रता।

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नासिक से 89 किमी पश्चिम में आज सुबह करीब 04.4 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। उन्होंने कहा कि भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी प्रतीक्षारत है।

loksabha election banner

12 नवंबर को दिल्ली में आया था भूकंप

बता दें कि इससे पहले, 12 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 12 नवंबर को दिल्ली में शाम करी 8 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में शाम करीब 7.57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे बताया गया था। उससे पहले दिल्ली में आठ नवंबर की रात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

भारत, चीन और नेपाल में भूकंप के झटके किए गए थे महसूस

दिल्ली में आठ नवंबर को आए भूकंप के झटके भारत, चीन और नेपाल में भी महसूस किए गए थे। भूकंप देर रात 1.57 बजे आया था। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 तक मापी गई थी। भारत में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया था। जिससे नेपाल के दोती में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी।

भारत में 9 महीने में आए 948 भूकंप, 240 बार 4 से ज्‍यादा तीव्रता

भारत में जनवरी से सिंतबर तक बीते 9 महीनों में 948 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। क्‍या ये किसी बड़े खतरे की चेतावनी है? भूकंप की तीव्रता जब 4 से कम होती है, तो आमतौर पर वे महसूस नहीं होते हैं। भारत में पिछले 9 महीनों में 240 ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो 4 तीव्रता से ज्‍यादा थे।

ये भी पढ़ें: Fact Check: चुनाव से पहले Exit पोल पर प्रतिबंध, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर वायरल आंकड़ा फेक और मनगढ़ंत

ये भी पढ़ें: हीट-डिटेक्टिंग कैमरे से चोरी हो सकता है पासवर्ड, जानिए क्या हैं बचने के तरीके


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.