Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 02:48 AM (IST)

    संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर में बुधवार को पश्चिम मेदिनीपु

    Hero Image
    किसानों को मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन

    संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर में बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला किसान खेत-मजदूर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जुलूस निकाल किसानों को मुआवजा देने की मांग की गई। विद्यासागर सरिणी स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय से आरंभ हुए इस जुलूस का नेतृत्व संगठन के जिला चेयरमैन सौमित्र भट्टाचार्य, शंभु चटर्जी, सौविक गोस्वामी, भैरव राय व पंकज पात्रा आदि कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जुलूस में शामिल लोगों ने किसानों को मुआवजा देने की मांग पर विरोध-प्रदर्शन किया। सौमित्र भट्टाचार्य ने कहा कि व्यापक आंदोलन के लिए आगामी तीन मई को दोपहर एक बजे नवान्न चलो का हम लोगों ने आह्वान किया है। वहां पर बतौर मुख्य वक्ता संगठन की प्रदेश इकाई के चेयरमैन तपन दास किसानों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हुई बारिश व जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई शिलावृष्टि के चलते आलू, हरी मिर्च, खीरा समेत विभिन्न सब्जियों की फसल नष्ट हो गई। इसके चलते किसानों को अपने परिश्रम का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। हम लोग सरकार से आत्महत्या करने वाले किसानों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही किसानों को उर्वरक, कीटनाशक व बीज भी मुहैया कराया जाना चाहिए, जिससे वह ऋण के बोझ से मुक्त होकर अगली फसल की तैयारी कर सकें।