Move to Jagran APP

निकाय चुनाव : विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने भरा नामजदगी का पर्चा

- कर्सियांग नगरपालिका के लिए 41 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कुल संख्या हुई 46 - विभिन्न राजनीतिक

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Apr 2017 08:48 PM (IST)Updated: Sat, 22 Apr 2017 08:48 PM (IST)
निकाय चुनाव : विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने भरा नामजदगी का पर्चा
निकाय चुनाव : विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने भरा नामजदगी का पर्चा

- कर्सियांग नगरपालिका के लिए 41 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कुल संख्या हुई 46

loksabha election banner

- विभिन्न राजनीतिक दलों ने शहर में निकाली रैली

जेएनएन, कर्सियांग/कालिम्पोंग : आगामी 14 मई के दिन संपन्न होनेवाले कर्सियाग नगरपालिका चुनाव में प्रतिद्वंद्विता करने हेतु शनिवार कुल 41 प्रत्याशियों ने नामाकन भरा। शुक्रवार को कुल 5 प्रत्याशियों ने नामाकन भरा था। इसको लेकर अभी तक कर्सियाग में नामाकन भरनेवालों की संख्या 46 पहुंच गई है। शनिवार नामाकन भरने वाले गोजमुमो पार्टी के 15 प्रत्याशियों में क्रमश: वार्ड नंबर-2 से कृष्ण लिम्बु, वार्ड नंबर- 3 से ग्रेसी भूटिया, वार्ड नंबर -4 से संध्या लेप्चा, वार्ड नंबर - 7 से श्याम शेर्पा, वार्ड नंबर -9 से शाति राई, वार्ड नंबर-10 से बिन्दु योल्मो, वार्ड नंबर- 11 से कमल गजमेर, वार्ड नंबर -12 से हिरेन त्रिखत्री, वार्ड नंबर -13 से अमीता लामा, वार्ड नंबर-14 से रविन तामंग, वार्ड नंबर -16 से शिला थापा, वार्ड नंबर -17 से मोहन राई, वार्ड नंबर-18 से शिव तामंग नेगी, वार्ड नंबर -19 से देवकी प्रधान व वार्ड नंबर -20 से सुवास प्रधान शामिल हैं। वही दूसरी ओर गोरामुमो के कुल पाच प्रत्याशियों ने शनिवार नामाकन भरने का कार्य किया। इसमें वार्ड नंबर-3 से अनुपमा तामंग, वार्ड नंबर-4 से कुमारी अधिकारी शर्मा, वार्ड नंबर-9 से शाति लामा, वार्ड नंबर-10 से फूर्बा लामा व वार्ड नंबर-16 से शशि छेत्री शामिल हैं। गोरामुमो समर्थित नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष पी.सी.अग्रवाल ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर-18 से नामाकन भरने का कार्य किया। इसी प्रकार तृणमूल काग्रेस की ओर से वार्ड नंबर -1 से बिर्जु गुरूंग, वार्ड नंबर-2 से विमल तामंग , वार्ड नंबर- 3 से करुणा तामंग, वार्ड नंबर- 4 से बिन्दु राई , वार्ड नंबर-5 से सुजय बम्जन , वार्ड नंबर-6 से सीता सेवा, वार्ड नंबर - 7 से शाता छेत्री (कर्सियाग के पूर्व विधायक), वार्ड नंबर-9 से मनु प्रधान , वार्ड नंबर-10 से डोमा योल्मो, वार्ड नंबर-11 से मिंग्मा भोटिया, वार्ड नंबर -12 से पेम्बा तामंग, वार्ड नंबर-13 से माधुरी प्रधान, वार्ड नंबर-14 से कंग छिरिंग लेप्चा, वार्ड नंबर-15 से संतोष पटवारी , वार्ड नंबर.-16 से पूर्णिमा सुनार , वार्ड नंबर - 17 से मणि कुमार राई, वार्ड नंबर-19 से निशा मोक्तान व वार्ड नंबर-20 से प्रमीर कुमार राई शामिल है। कर्सियाग में आज नामाकन भरनेवालों में जन आदोलन पार्टी (जाप) के एक प्रत्याशी शिशिल राउत ने भी वार्ड नंबर - 6 से अपना नामाकन भरा। इसी प्रकार वार्ड नंबर - 8 से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में प्रणिता गुरूंग द्वारा भी नामाकन भरे जाने के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। नामाकन भरने जाने से पूर्व संपूर्ण प्रत्याशियों ने अपने- अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व समर्थकों की जमात द्वारा रैली का आयोजन किया। रैली को शहर परिक्रमा कराते हुए नामाकन भरने के स्थल यानि ट्रेजरी भवन से 100 मीटर उपर पंखाबारी रोड में पहुंचाकर समापन किया गया। इस दौरान तृणमूल काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में प्रदीप प्रधान , नाटू पाल , रंजन सरकार , राजेन मुखिया ,विवेक सेवा, मोहन लामा , रंजन गजमेर , गोरामुमो के वरिष्ठ नेताओं में दुर्गा प्रधान, महेन्द्र छेत्री, निमा लामा, संजय छेत्री , गोजमुमो की ओर से जीटीए सभासद योगेन्द्र राई आदि उपस्थित थे। नामाकन प्रक्रिया को ध्यान में रखकर शनिवार प्रशासनिक व्यवस्था कड़ी थी। यहा कर्सियाग के एसडीपीओ पिनाकी दत्त, इंस्पेक्टर इंचार्ज दीपंकर सोम, सब- इंस्पेक्टर सूरज थापा सहित कई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

दूसरी ओर गोरामुमो सुप्रीमो मन घीसिंग आज यहा के पार्टी कार्यालय में अचानक पहुंचे। उन्होंने इस दौरान यहा संपन्न एक कार्यक्रम में गोरामुमो प्रत्याशियों को नगरपालिका चुनाव में प्रतिद्वंद्विता करने हेतु आधिकारिक रूप से पार्टी का टिकट प्रदान किया। उन्होंने प्रत्याशियों को अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नाम का घोषणा पहले ही कर दी गई थी। परंतु आज उनसे परिचय आदान - प्रदान करने व उन्हें शुभकामना देने के उद्देश्य से मैं यहा आया हूं।

बिना औपचारिक घोषणा के ही जाप प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

कालिम्पोंग नगरपालिका चुनाव में जन आन्दोलन पार्टी के द्वारा बिना कोई औपचारिक घोषणा के बिना ही प्रार्थियों ने चुपचाप अपना नामांकन दाखिल किया। कालिम्पोंग नगरपालिका के 23 वार्ड में सम्पन्न होने वाले चुनाव में अन्य राजनैतिक दल के प्रार्थियों को लेकर जुलुस निकलकर चुनावी माहौल तैयार करने के हालत में जन आन्दोलन पार्टी के प्रार्थी ने चुपचाप बिना कोई शोरगुल मचाये नामाकन पत्र दाखिल किया। नगरपालिका चुनाव पहले अच्छे प्रार्थियों को चुनकर भेजने कहने वाले जन आन्दोलन पार्टी ने इस दफे किसको टिकट दिया अभी तक जनता को ठीक से मालूम नहीं। पार्टी द्वारा भले ही प्रार्थी के नाम औपचारिक रूप से घोषणा नहीं किया पर पार्टी के केन्द्रीय समिति द्वारा ठप्पा लगाए प्रार्थी अपना नामाकन पत्र दर्ज कर चुके है। 23 में से 21 वार्ड में जाप प्रार्थी नामाकन पत्र जमा कर चुके है।

पार्टी के वार्ड नंबर एक से पुनम तामाग, प्रतिभा कुमाई (वार्ड न. 2), प्रदीप छेत्री (वार्ड न.3), जे.ओ.सी फिपन (वार्ड न. 4), पेमाला भूटिया (वार्ड न. 5), रूपा सुनुवार (वार्ड न. 6), मीरा छेत्री ( वार्ड न. 7), विलम तामाग (वार्ड न.8), सुवास प्रधान (वार्ड न. 9), कमला राई (वार्ड न. 10), प्रभा लामा (वार्ड न. 11), निमेस लामा (वार्ड न. 13), सोनाम वाग्दी तामाग(वार्ड न. 14), मैया राई (वार्ड न.15), शर्मिला तामाग (वार्ड न. 16), देवेन लेप्चा (वार्ड न. 17), सुबानी तामाग (वार्ड न. 18), लक्ष्मी सुनुवार (वार्ड न. 19), निमसांग तामाग (वार्ड न. 21), विमल चन्द्र प्रधान (वार्ड न. 22) तथा संजय तामाग (वार्ड न. 23) द्वारा नामाकन पत्र जमा कर चुके है। वही वार्ड नम्बर ,12 तथा 20 के प्रार्थी आगामी 24 अप्रैल के दिन अपना नामाकन पत्र दर्ज करेंगे वही नामाकन पत्र दर्ज करने के छठे दिन गोरामुमो पार्टी से दो प्रार्थी मणि सिलाल (वार्ड न. 4) तथा मुन्नू बराईली (वार्ड न.19) ने अपना नामाकन पत्र जमा किया। वही तृणमूल काग्रेस ने पार्टी के चार प्रत्याशियों में पवन सुन्दास (वार्ड न.1), कल्पना दर्नाल (वार्ड न.2), सोनाम भूटिया (वार्ड न 8), लजिका भुजेल (वार्ड न.18) ने अपना नामाकन दर्ज किया। पार्टियों के साथ ही निर्दलीय प्रार्थी के संख्या में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रहा है। छठे दिन स्वतन्त्र प्रत्याशियों में नामाकन पत्र दर्ज करने वालोंमें वार्ड नम्बर एक से मुकेश शर्मा, पासांग भूटिया , शत्रुघन प्रसाद, वार्ड न. 4 से दिलीप राई, वार्ड न. 7 से चन्द्र छेत्री, वार्ड न. 10 से कमला राई तथा मणि कुमार योंजन, वार्ड न. 11 से फरिदा लेप्चा, वार्ड न. 12 से रवी सुनुवार, वार्ड न. 21 से रिंजी शेर्पा , 22 से केशव धौज जिम्बा ने स्वतन्त्र प्रार्थी के रूप में नामाकन पत्र दाखिल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.