Move to Jagran APP

किराएदार का पूरा ब्योरा मकान मालिक पुलिस को अवश्य दें

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नवयुवक वृंद क्लब संतोषीनगर की ओर से रविवार को मां संतोषी मंदिर प्रांगण म

By Edited By: Published: Sun, 19 Feb 2017 09:07 PM (IST)Updated: Sun, 19 Feb 2017 09:07 PM (IST)
किराएदार का पूरा ब्योरा मकान मालिक पुलिस को अवश्य दें

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नवयुवक वृंद क्लब संतोषीनगर की ओर से रविवार को मां संतोषी मंदिर प्रांगण में मकान मालिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहयोगी की भूमिका सिलीगुड़ी थाना द्वारा निभाई गई। इस मौके पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटिन एसीपी डेंड्रुप शेरपा ने उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि मकान मालिक यदि किसी को किराएदार के रुप में रखते हैं तो उसका पूरा ब्यौरा स्थानीय थाने में अवश्य जमा करें। अगर आप किराएदार का ब्यौरा जमा नहीं करते हैं और ऐसे में कोई किराएदार गलत काम करके फरार हो जाता है तो नए कानून के मुताबिक पुलिस की पड़ताल में आप यानी मकान मालिक पर भी अपराधिक मुकदमा दर्ज हो सकता है। इसी क्रम में सिलीगुड़ी थाने के आईसी देवाशिष बोस ने कहा कि पुलिस को अपना दोस्त समझे। पुलिस हमेशा आपकी हिफाजत के लिए हैं। इसलिए डरे नहीं, पुलिस का सहयोग करें। किराएदार के बारे में जानकारी थाने में जमा कराएं। इससे आप भी तनाव रहित रहेंगे और पुलिस भी। खालपाड़ा आउटपोस्ट के टीओपी महेश सिंह ने भी इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही मकान मालिकों को पुलिस का सहयोग करने को कहा। वहीं शिविर का संचालन करते हुए धनंजय गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आपसी सहयोग से ही असामाजिक तत्वों को रोका जा सकता है। एक सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा सकता है। इस मौके पर वार्ड पार्षद दुर्गा सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद अमरनाथ सिंह, अशोक गोयनका, जनसेवा समिति के सचिव पंकज साह, नवयुवक वृंद क्लब की सलाहाकार समिति के सदस्य खखन सहनी, गंगा प्रसाद वर्मा, पतिराम प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, डा. बी एन राय, राकेश नंदन सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस मौके पर उपस्थिति दर्ज कराई। नवयुवक वृंद क्लब के सचिव राकेश कुमार राय ने कहा कि उक्त शिविर के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है मकानमालिकों को जागरूक करना ताकि समय रहते किराएदार का पूरा ब्यौरा थाने में जमा करवाकर वे अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.