Move to Jagran APP

महाषष्ठी में पूजा मंडपों में उमड़ी भीड़

जेएनएन, घोक्साडांगा, दिनहाटा, तूफानगंज : महाषष्ठी पर मंगलवार को उत्तर बंगाल के विभिन्न पूजा मंडपों म

By Edited By: Published: Tue, 30 Sep 2014 05:50 PM (IST)Updated: Tue, 30 Sep 2014 05:50 PM (IST)

जेएनएन, घोक्साडांगा, दिनहाटा, तूफानगंज : महाषष्ठी पर मंगलवार को उत्तर बंगाल के विभिन्न पूजा मंडपों में प्रतिमा की स्थापना होने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। घोक्साडांगा, प्रेमेरडांगा, फूलबाड़ी सहित माथाभांगा दो नंबर प्रखंड में महाषष्ठी के दोपहर से ही पूजा की व्यस्तता शुरू हो गई है। इस अवसर पर वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने हिन्दूस्तान मोड़ व्यवसायी समिति की पूजा का उद्घाटन किया। यहां के महत्वपूर्ण पूजाओं में जनश्री संघ, विवेकानंद क्लब, रेल स्टेशन पूजा कमेटी, शीतलाबाड़ी देशबंधु क्लब, हाईरोड चौराहे, भारत माता पुराना बाजार व्यवसायी समिति की पूजा है। इस वर्ष घोक्साडांगा रेलवे स्टेशन पूजा कमेटी की पूजा के स्वर्ण जयंती वर्ष में कदम रखा। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवेकानंद क्लब प्रतिमा की तैयारी में व्यस्त है। जनश्री संघ राजप्रासाद की तर्ज पर पूजा मंडप तैयार किया है। रामठेंगा सार्वजनीन दुर्गा पूजा इस वर्ष 103 वर्ष में कदम रखा। इसके अलावा प्रेमेरडांगा, लतापोता, रूईडांगा सहित पूरे प्रखंड में धूमधाम से षष्ठी पर दुर्गा पूजा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घोक्साडांगा पुलिस की ओर से मोबाइल गश्त, पुलिस पिकेट लगाई गई है। इधर, दिनहाटा में महाषष्ठी के दिन सुबह को चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई। दिनहाटा के बोर्डिगपाड़ा पूजा कमेटी के प्रयास से मंगलवार को पूजा मंडप प्रांगण में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न उम्र के बच्चों ने भाग लिया। पूजा आयोजकों ने बताया कि प्रतिवर्ष पूजा के समय चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष महाषष्ठी के दिन पूजा प्रांगण में बोर्डिग मैदान में चित्रांकन प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों में प्रतियोगियों की भारी भीड़ उमड़ी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बोर्डिगपाड़ा की पूजा 52 वर्ष में कदम रखा। स्थानीय कलाकार विश्वजीत साहा व उसके सहयोगी कलाकारों ने इस वर्ष चटाई, थर्मोकॉल व बांस से बड़ा काल्पनिक मंदिर का निर्माण किया है। पूजा आयोजकों ने बताया कि बंगाल के हस्तशिल्प को सुसज्जित किया गया है। पूजा के चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के अंग के रूप में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूजा कमेटी के सूत्रों के मुताबिक चार दिवसीय इस कार्यक्रम के अंग के रूप में वरिष्ठ लोगों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी जाएगी। बक्सिरहाट व तूफानगंज में सुबह से ही पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू हुआ। बक्सिरहाट व संलग्न असम क्षेत्र में करीब 30 सार्वजनिक पूजा आयोजित होने जा रहा है। इनमें सबसे अधिक आकर्षणीय है जोड़ाई मोड़ पर गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर की तर्ज पर व होगला पत्तों से सजा पंडाल। इसके अलावा पोस्टआफिसपाड़ा अमरज्योति क्लब के टोटोपाड़ा, मदनमोहनपाड़ा रेडरोज क्लब के अमरनाथ में बाढ़ की थीम, 50 वर्ष के सुभाषपल्ली देवीबाड़ी यूनिट का सुनामी का दृश्य देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी। इसके अलावा सूर्यनगर का स्वर्ण मंदिर व विद्रोही संघ का प्लास्टर आफ पैरिस का बना मंदिर देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। पूजा में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था जोरदार कर दी गई है।

loksabha election banner

फोटो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.