Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर में एक किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 23 Sep 2017 10:24 PM (IST)

    उधमसिंह नगर पुलिस को दो चरस तस्कर पकड़े में सफलता मिली। पुलिस ने एक किलो चरस के साथ पीलीभीत के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद चरस की कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है।

    Hero Image
    रुद्रपुर में एक किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक किलो चरस के साथ पीलीभीत निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद चरस की कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है। 

    एसओ ट्रांजिट कैंप एमपी सिंह ने बताया कि थाना पुलिस फुलसुगा रोड ग्रीन पलाई फैकट्री गोदाम के पास गश्त पर थी। इसी बीच पुलिस को देख बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाशी में पुलिस को उनके पास से करीब एक किलो चरस मिली। इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पीलीभीत थाना बरखेड़ा निवासी विक्रम सिंह और बरेली के थाना भूता तपसील निवासी हरीश कुमार बताया। बताया कि वे चरस पीलीभीत से लाकर ट्रांजिट कैंप में बेचने की फिराक में थे।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश पुलिस ने चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: नेपाल से लाई गई चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: नशे की लत पूरी करने को चार युवक बने नशा तस्कर