Move to Jagran APP

दो दिन की बारिश और जल का जलजला

जागरण संवाददाता, काशीपुर : पिछले चौबीस घंटों में हुई मूसलधार बारिश ने तबाही शुरू कर दी है। कोसी व ढ

By Edited By: Published: Thu, 02 Jul 2015 12:01 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2015 12:01 AM (IST)
दो दिन की बारिश और जल का जलजला

जागरण संवाददाता, काशीपुर : पिछले चौबीस घंटों में हुई मूसलधार बारिश ने तबाही शुरू कर दी है। कोसी व ढेला नदियों के साथ बहल्ला नाले के उफान पर आने से आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की जद में आ गए हैं। ढेला नदी ने कहर बरपाते हुए नवलपुर से गौशाला को जोड़ने वाले ढेला पुल की सड़क तोड़ दी, जिससे पानी नवलपुर व गौशाला गांव के आवासीय घरों तक पहुंच गया। पानी से कई एकड़ उपजाऊ भूमि को भी नुकसान पहुंचा है।

loksabha election banner

मानसून की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा किए गए बचाव व सुरक्षा के सारे इंतजामों पर आसमान से बरसे पानी ने पानी फेर दिया। प्रशासन द्वारा स्थापित बाढ़ चौकियां व बचाव केंद्र ऐन वक्त कागजों से धरातल पर नहीं उतर पाए। ढेला नदी के उफान ने नवलपुर-गौशाला पुल के पूर्वी हिस्से को ध्वस्त कर दिया, इससे पानी बस्ती में घुसने के साथ आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। नदी के तेज बहाव से बैलजुड़ी पुल की पश्चिमी दीवार को भी खतरा पैदा हो गया है। ढेला के रौद्र रूप को देखकर आसपास के गांवों के लोगों की सांसे फूल गई तथा वह घबराकर घरों से बाहर निकल आए। तहसीलदार जसपुर राधेश्याम राणा व राजस्व निरीक्षक भगवान दास गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। किलावली, दुर्गापुर, रामजीवनपुर, गढीनेगी, वैलजूड़ा, बैंतवाला, लक्ष्मीपुर पट्टी, सरवर खेड़ा आदि गांव भी बाढ़ की जद में आ गए हैं।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::

बाढ़ चौकियों में लटके रहे ताले

फोटो-18

कैप्शन- काशीपुर में लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित बाढ़ चौकी में लटके ताले

काशीपुर : प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण के लिए जिन चौकियों की सूची जारी की गई थी, उनमें अधिकांश चौकियां धरातल पर थी ही नहीं, जागरण टीम ने बाढ़ की जद में आए गांवों में पहुंची तो उन्हें तहसीलदार जसपुर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम घूमते जरूर नजर आई। आलम यह था कि चौकियों में ताले लटके हुए मिले। इसके अलावा सुल्तानपुर पट्टी, केलाखेड़ा में बनाई गई बाढ़ चौकिया भी बंद पड़ी हैं।

:::::::::::::::::::::::::::::::::

एक माह पूर्व की गई पिचिंग बही

काशीपुर : बाढ़ ने सिचाई विभाग के कार्यो की गुणवत्ता की भी कलई खोल दी है। नवलपुर में ढेला नदी पर एक माह पूर्व विभाग द्वारा जो पिचिंग की गई थी वह पानी में बह गई है।

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX

उत्तर प्रदेश से लगी सीमा के गावों में भी घुसा पानी

फोटो-

सुल्तानपुर पट्टी : बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी खेतों में घुस गया। सीमा से लगे उत्तरप्रदेश जनपद के रामपुर में दर्जनभर गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। घनौरी, माजरा आदि गांवों में जलभराव से खतरा पैदा हो गया है।

::::::::::::::::::::::::::::

अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिले चेहरे

सुल्तानपुर पट्टी : कोसी के उफान पर आने से आम आदमी की धड़कन भले ही बढ़ गई हो, लेकिन नदी के इई गिर्द उत्तर प्रदेश की सीमा में अवैध खनन से मालामाल होने वाले लोगों के चेहरे खिल गए हैं। बारिश के बाद रेता बजरी इकट्ठा होने से प्रतिवर्ष नदी में खनन का धंधा जोरों से चलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.