Move to Jagran APP

जयंती पर शहीद श्रीदेव सुमन को नमन

संवाद सहयोगी, चम्बा: टिहरी जनक्रांति के नायक शहीद श्रीदेव सुमन की जयंती पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों

By Edited By: Published: Wed, 25 May 2016 07:31 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2016 07:31 PM (IST)
जयंती पर शहीद श्रीदेव सुमन को नमन

संवाद सहयोगी, चम्बा: टिहरी जनक्रांति के नायक शहीद श्रीदेव सुमन की जयंती पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व उनके परिजनों ने शहीद के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

loksabha election banner

सोमवार को अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जयंती पर उनके पैतृक गांव जौल में सुबह आठ बजे सबसे पहले शहीद के परिजनों ने स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। उसके बाद गांव के लोगों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उसके बाद श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक एवं विकास समिति के तत्वावधान में शहीद की याद में संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर टीएचडीसी के निदेशक पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि शहीद का जीवन कर्म पूरे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर शहीद के भतीजे अनिल बडोनी, समिति के अध्यक्ष दर्मियान सिंह भंडारी, खुशीराम उनियाल, दर्मियान सिंह नेगी, पूर्वप्रधान सत्यानंद बिजल्वाण, राजेश सेमवाल सहित अन्य लोग वहां मौजूद थे। वहीं नई टिहरी में कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय में सुमन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। पुष्प अर्पित करने वालों में शहर अध्यक्ष राकेश लांबा, संपतलाल शाह, दर्शनी रावत, संगीता नौटियाल, गीता चौहान आदि शामिल थे। उक्राद ने भी सुमन के जन्मदिन पर उन्हें याद किया। इस अवसर पर मनीष सकलानी, प्रदीप बहुगुणा, बसंती नेगी, जशोदा चमोली, शोभा नेगी आदि मौजूद थे।

मूर्ति का किया अनावरण

चम्बा: नगर क्षेत्र चम्बा स्थित बायपास चौराहे के समीप नवनिर्मित पार्किंग में स्थापित की गई अमर शहीद श्रीदेव सुमन की मूर्ति का अनावरण पर्यटन, संस्कृति व युवा कल्याण मंत्री दिनेश धनै ने किया। उन्होंने कहा कि हमें खासकर नई पीढ़ी को श्रीदेव सुमन की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने पार्किंग विस्तारीकरण के लिए अपनी ओर से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड शोध संस्थान देहरादून की ओर से शहीद के जीवन पर आधारित पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ज्योति नीरज खैरवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, ब्लाक प्रमुख आनंदी नेगी, उत्तराखण्ड शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ.मुनिराम सकलानी, ज्येष्ठ उपप्रमुख नरेंद्र रमोला, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, कवि एसएल सकलानी, लोक गायक रवि गुसाई, राजेन्द्र नेगी आदि मौजूद थे।

नई टिहरी: नागरिक मंच व त्रिहरी संस्था ने भी अमर शहीद श्रीदेव सुमन के जन्म शताब्दी पर सामुदायिक मिलन केंद्र बौराड़ी में स्मृति समारोह आयोजित किया जिसमें सुमन जी के संघर्षो को याद दिया गया। इस मौके पर त्रिहरी संस्था के कलाकारों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष उमेशचरण गुसांई, कमल सिंह महर, महीपाल नेगी, डॉ. उम्मेद सिंह नेगी, सीपी डबराल, गंगा भगत, करम सिंह तोपवाल, दिनेश डोभाल, राकेश राणा आदि मौजूद थे।

श्रीदेव सुमन का संक्षिप्त जीवन परिचय

--शहीद श्रीदेव सुमन जन्म् प्रखंड चम्बा के जौल गांव में 25 मई 1916 को हुआ था। वे 1930 में 14 साल की उम्र में ही गांधी जी के नमक सत्याग्रह आंदोलन में कूद पड़े थ जिसके लिए उन्हे जेल जाना पड़ा। उसके बाद उन्होंने टिहरी रियासत की सामंतशाही नीतियों के विरोध में आंदोलन किया। 1940 में राजा की नीतियों का विरोध करने पर उन्हें जेल भेजा गया। उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किये गये जिस पर सुमन ने आमरण-अनशन शुरू कर दिया। चौरासी दिन के अनशन के बाद वे राजा की नीतियों का विरोध करते हुए 25 जुलाई 1944 को शहीद हो गये लेकिन उनका बलिदान व्यर्थ नही गया। 15 जनवरी 1948 को टिहरी की जनता राजशाही से मुक्त हो गयी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.