Move to Jagran APP

छाया गुटबाजी का मुद्दा

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के भीतर गुटबाज

By Edited By: Published: Wed, 17 Dec 2014 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 17 Dec 2014 04:44 AM (IST)
छाया गुटबाजी का मुद्दा

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के भीतर गुटबाजी व अंतर्कलह का मुद्दा छाया रहा। पार्टी के आला नेताओं ने अंदरूनी गुटबाजी पर गहरी चिंता जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया। इसके साथ ही, लचर कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, अवैध खनन, आपदा राहत व पुनर्वास में बरती जा रही लेटलतीफी के मुद्दों पर भी पार्टी नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला।

loksabha election banner

बौराड़ी स्थित नगरपालिका सभागार में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नई टिहरी में आयोजित कार्यसमिति की यह बैठक पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेगी। यदि कार्यकर्ता एक दूसरे का सम्मान करें और छोटे झगड़ों को अपने स्तर पर निपटाएं, तो संगठन मजबूत होगा। उन्होंने प्रदेश संगठन व स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय कार्यक्रम व अभियानों को गंभीरता से लेने की नसीहत भी दी।

प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने पार्टी के भीतर अंदरूनी गुटबाजी व अंतर्कलह पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के साथ भितरघात न होता, तो पूरे प्रदेश की सभी जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद पर भाजपा के उम्मीदवार ही विजयी होते। भितरघातियों ने ही पंचायत चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी संगठन को मजबूत करने का आह्वान भी किया।

पार्टी के कई नेताओं ने कार्यसमिति की बैठक में संगठन के अंदर भितरघातियों से खतरे की आशंका भी जताई। उन्होंने कहा कि यदि संगठन में आपसी नूराकुश्ती बंद हो जाए, तो इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। बैठक में टिहरी बांध के ऊपर से निजी व सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही, टिहरी झील का विकास और विस्थापितों की समस्याओं जैसे स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत, पूर्व मंत्री मदन कौशिक, संगठन महामंत्री नरेश बंसल, ज्ञान सिंह नेगी, ज्योति गैरोला, विधायक महावीर रांगड़, पूर्व मंत्री खजान दास, ओमगोपाल रावत, विजय सिंह पंवार, नरेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

इनसेट..

सरकार के विरुद्ध आंदोलन की तैयारी

भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रकाश पंत ने राज्य सरकार की नाकामियां गिनाते हुए जल्द ही बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। उदघाटन सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आपदा के बजट में बंदरबांट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार व अफसर अपने हित साधते रहे, मगर आपदा पीड़ितों को आज तक मदद नहीं मिली। प्रदेश की कानून व्यवस्था भी पटरी से उतर गई है। अपराधी बेलगाम हो रहे हैं। नकारा पुलिस अफसरों को जिम्मेदार पदों पर बिठाया गया है। यही वजह है कि अपराधों पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि निगमों से खनन का अधिकार छीनकर सरकार ने निजी हाथों में देकर माफिया को बढ़ावा दिया है। इन तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा जल्द ही प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेडे़गी।

झंगोरे की खीर भायी

प्रदेश भर से आए भाजपा के दिग्गज नेताओं व कार्यकर्ताओं को भोजन में विशेष रूप से झंगोरे की खीर और सिंगोरी भी परोसी गई। व्यवस्था प्रमुख रघुवीर सजवाण ने बताया कि स्थानीय व्यंजनों को खासतौर पर भाजपा नेताओं के लिए तैयार किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.