Move to Jagran APP

मेहरवान अध्यक्ष व मनमोहन मंत्री निर्वाचित

संवाद सहयोगी, पौड़ी: राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मेहरवान सिंह भं

By Edited By: Published: Thu, 27 Nov 2014 04:29 PM (IST)Updated: Thu, 27 Nov 2014 04:29 PM (IST)

संवाद सहयोगी, पौड़ी: राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मेहरवान सिंह भंडारी व मंत्री पद पर मनमोहन चौहान विजयी रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी बीईओ भगवान सिंह चौहान ने विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलाई।

loksabha election banner

राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर मेहरवान सिंह भंडारी 809 मत हासिल कर विजयी रहे। 709 मत हासिल कर गिरीश रावत दूसरे स्थान पर रहे। मंत्री पद पर 678 मत हासिल कर मनमोहन चौहान ने जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर रहे महेश कुकरेती को 476 मत, तीसरे नंबर पर राकेश पोखरियाल को 278 मत, चौथे स्थान पर नवीन कुमार को 114 व पांचवें स्थान पर रहे सुधामा प्रसाद को 63 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर 380 मतों हासिल कर जगदीप कुमार उनियाल विजयी रहे। दूसरे स्थान पर पूरण सिंह 357, तीसरे स्थान पर मनोहर चमोली को 277, चौथे स्थान पर यतेंद्र सिंह नेगी 193, पांचवें स्थान पर संतोष पोखरियाल को 187 तथा छठे स्थान पर रहे नीरज कुमार को 184 मत मिले। महिला उपाध्यक्ष पद पर 899 मतों के साथ अनीता रावत विजयी रही। उनकी प्रतिद्वंदी शोभा मैंदोला को 621 मतों से ही संतोष करना पड़ा। संयुक्त मंत्री पद पर 660 मत हासिल कर रघुराज चौहान विजयी रहे। 642 मत हासिल कर धर्मेद्र नेगी दूसरे तथा 239 मतों के साथ भाष्कर बहुखंडी तीसरे स्थान पर रहे। संगठन मंत्री पद पर 693 मत पाकर लक्ष्मण सिंह रावत विजयी रहे। 639 मत पाकर राजेंद्र रावत दूसरे, 191 मत हासिल कर सुरेंद्र रावत तीसरे स्थान पर रहे। राजेंद्र भंडारी आय व्यय निरीक्ष तथा समंगला संयुक्त मंत्री बनी। संचालन चुनाव संयोजक बलवीर सिंह रावत ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.