Move to Jagran APP

कुमाऊं जोन में मीटरों की जांच को झंडी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : यूपीसीएल की सबसे बड़ी मीटरों की जांच कुमाऊं में शुरू होने जा रही है। वाई

By Edited By: Published: Mon, 29 Jun 2015 09:21 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jun 2015 09:21 PM (IST)

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : यूपीसीएल की सबसे बड़ी मीटरों की जांच कुमाऊं में शुरू होने जा रही है। वाईएनपीएल नाम की एक आउट सोर्सिग कंपनी के साथ यह जांच होनी है। इसके लिए कुमाऊं जोन की ओर से सभी सर्किल को मीटरों की जांच के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।

loksabha election banner

उत्तराखंड पावर कॉरपोरशन लिमिटेड प्रदेशभर में मीटरों की जांच कराने की तैयारी काफी समय से कर रहा है। आखिरकार इसके जांच के शुरू होने का वक्त आ गया है। इसके लिए निगम के कर्मचारियों की मॉनीट¨रग में आउट सोर्सिग कंपनी के लोग छोटे व बड़े दोनों ही उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच करेगा। वैसे कुमाऊं जोन में हल्द्वानी, रानीखेत और काशीपुर सर्किल में करीब साढ़े चार लाख उपभोक्ता हैं, लेकिन जांच के पहले चरण में 70 हजार 850 उपभोक्ताओं के मीटरों की चेकिंग का टारगेट रखा गया है। इसमें सिंगल फेस वाले 63 हजार और थ्री फेस वाले 7850 उपभोक्ता हैं। कुमाऊं जोन स्तर से तीनों की सर्किल के अधीक्षण अभियंताओं को मीटरों की जांच शुरू कराने का फरमान है। यूपीसीएल के लोकल स्टाफ की मॉनीट¨रग में कांट्रेक्ट कंपनी के कर्मचारी मीटरों की चेकिंग का काम पूरा करेंगे। यूपीसीएल के इस अभियान से उपभोक्ताओं की धड़कन तेज हो गई हैं।

-----------

वेंटीलेटर पर निगम को मिलेगी आक्सीजन

हल्द्वानी : लाइन लॉस और बिजली चोरी से बेहाल यूपीसीएल के लिए मीटरों की यह जांच आक्सीजन देने का काम करेगी। इससे मीटरों की गड़बड़ी सामने आएंगी तो ऊर्जा निगम का रेवन्यू भी बढ़ेगा।

------------

सर्किल में इतने उपभोक्ताओं के चेक होंगे मीटर

सर्किल सिंगल फेस थ्री फेस

रानीखेत 10000 1150

काशीपुर 26500 3350

हल्द्वानी 26500 3350

वर्जन-------------

इस अभियान को शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। डिवीजन हर रोज चेकिंग की रिपोर्ट भेजेंगे। यह मुहिम जोर-शोर से चलनी है।

एचके गुरुरानी

चीफ इंजीनियर, कुमाऊं जोन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.