Move to Jagran APP

इकबालपुर ब्रांच का बनाया जा रहा रिवाइज इस्टीमेट

संवाद सहयोगी, रुड़की: इकबालपुर ब्रांच का रिवाइज इस्टीमेट बनना शुरू हो गया है। अब किसानों की गंगनहर

By Edited By: Published: Thu, 18 Dec 2014 07:05 PM (IST)Updated: Thu, 18 Dec 2014 07:05 PM (IST)
इकबालपुर ब्रांच का बनाया जा रहा रिवाइज इस्टीमेट

संवाद सहयोगी, रुड़की:

loksabha election banner

इकबालपुर ब्रांच का रिवाइज इस्टीमेट बनना शुरू हो गया है। अब किसानों की गंगनहर के पानी से खेतों की सिंचाई करने की उम्मीद जगी है। पर यह काम तभी संभव हो सकेगा, जब उप्र सिंचाई विभाग ब्रांच के लिए पानी दे देगा।

सिंचाई विभाग ने साढे़ पांच साल पहले बहादराबाद-इकबालपुर गंगनहर का इस्टीमेट बनाया था। तब ब्रांच के निर्माण के लिए 163 करोड़ रुपये का बजट मांगा गया था। भाजपा सरकार ने गंगनहर की इस ब्रांच को मंजूरी देते हुए केंद्र को भेज दिया था। केंद्र की टीम ने प्रस्तावित गंगनहर ब्रांच की साइट का निरीक्षण भी कर लिया था। लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार ने गंगनहर ब्रांच के लिए पानी आवंटित नहीं किया। जिस कारण अभी तक इस परियोजना को वित्त स्वीकृति नहीं मिल सकी है। चालीस किलोमीटर लंबी इस ब्रांच से बीस से अधिक गांव के किसान लाभांवित होंगे। 625 क्यूसेक क्षमता की प्रस्तावित गंगनहर ब्रांच की परियोजना का अब नये सिरे से इस्टीमेट बनाना पडे़गा। जिसमें कम से कम तीन माह लगेंगे। कम से कम दो सौ करोड़ की लागत आएगी। सिंचाई विभाग हरिद्वार खंड के अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम का कहना है कि केंद्रीय जल आयोग प्रस्तावित गंगनहर को उपयोगी मान चुका है। पर उप्र सरकार से ब्रांच के लिए गंगनहर का पानी आवंटित नहीं हो सका था। इसी कारण रिवाइज इस्टीमेट बनाने की नौबत आई है।

--------

इन गांवों को मिलेगा लाभ

धनौरी, बेड़पुर, मुकरपुर, सोहलपुर, रांघडवाला, गुम्मावाला माजरी, इमलीखेड़ा, मेहवड़, नागल, मोहम्मदपुर पांडा, मोहनपुरा, हकीमपुर तुर्रा, पुहाना, सालियर, दरियापुर, कलालहटी, धीरमजरा, नंदपुरा, नन्हेड़ा, करौंदी, किशनपुर, जहाजगढ़, इकबालपुर, अमरपुर, रुहालकी, खानपुर, बालेकी, कादरपुर, सरठेड़ी, सुनहटी, माधोपुर, बंदाखेड़ी, सोहलपुर, खाताखेड़ी, देवपुरा, मानकपुर, पावटी, खजूरी, मौलना, हरचंदपुर माजरा, बिंडूखडक, भलस्वागाज, बिनरासी, कुंजा बहादरपुर, बेहडेकी सैदाबाद, देवपुरा, झबरेड़ी, झबरेड़ा, भक्तोवाली आदि।

-------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.