Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड के सात शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित

उत्‍तराखंड के सात शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। पांच सितंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।

By sunil negiEdited By: Published: Sat, 27 Aug 2016 11:35 AM (IST)Updated: Sat, 27 Aug 2016 03:49 PM (IST)
उत्‍तराखंड के सात शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित

देहरादून, [जेएनएन]: नवीन शिक्षण पद्धतियों को शामिल कर गुणवत्तापरक शिक्षा में अहम योगदान देने वाले राज्य के सात शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जाएगा। शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। उत्तराखंड से प्राथमिक स्तर के चार और माध्यमिक स्तर के तीन शिक्षकों का चयन किया गया है।

शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की निदेशक सीमा जौनसारी ने जानकारी दी कि राज्य से इस वर्ष इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए सात शिक्षकों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें देहरादून से दो और अल्मोड़ा, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जनपद से एक-एक शिक्षक शामिल हैं।

loksabha election banner

पढ़ें: इस बार प्रतिकूल मौसम में भी महक रही फूलों की घाटी

गौरतलब है कि इस अवॉर्ड के लिए शिक्षकों का चयन चार स्तर पर किया जाता है। सबसे पहले जनपदों से शिक्षकों के नाम चयनित किए जाते हैं। इसके बाद मंडल स्तर से इन्हें राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग को भेजा जाता है। इसके बाद इनमें से चुने गए शिक्षकों के नाम केंद्र सरकार को भेजे जाते हैं। अनुशंसित शिक्षकों के प्रोफाइल और उनकी उपलब्धियों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाता है।

निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि इस अवॉर्ड के तहत शिक्षकों को 25-25 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही देशभर से चुने गए शिक्षक राष्ट्रपति के साथ लंच में भी शामिल होंगे और उन्हें राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन घूमने का मौका मिलेगा।

पढ़ें:-बाबर के भारत पर किए गए आक्रमण के कारण जानकर आप हो जाएंगे हैरान

चयनित शिक्षक
प्राथमिक स्तर
1-हुक्म सिंह उनियाल, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, देहरा, देहरादून
2-विद्या लोहानी, प्रधानाध्यापिका, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बाजपुर, ऊधमसिंह नगर
3-रजनी नेगी, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खगेली, चमोली
4-कल्याण सिंह मनकोटी, सहायक अध्यापक, राजकीय जूनियर हाई स्कूल चनोली, अल्मोड़ा

माध्यमिक स्तर

1-विपिन चंद्र पांडे, प्रवक्ता ङ्क्षहदी, एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी, नैनीताल
2-प्रदीप डबराल, प्रधानाचार्य, एसजीआरआर इंटर कॉलेज भाउवाला, देहरादून
3-नंदा रावत, प्रधानाचार्या, गंगोत्री ग्वार्याल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़

पढ़ें-इस गुमनाम झील के बारे में मिली रोचक जानकारी, जानकर हो जाएंगे हैरान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.