Move to Jagran APP

हरिद्वार में चुनाव आचार संहिता लागू

राज्य ब्यूरो, देहरादून: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अध

By Edited By: Published: Sun, 29 Nov 2015 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2015 01:00 AM (IST)
हरिद्वार में चुनाव आचार संहिता लागू

राज्य ब्यूरो, देहरादून: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव नतीजों की घोषणा तक प्रभावी रहने वाली चुनाव आचार संहिता के तहत पूर्व से चले आ रहे विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे। जिले में तीन चरणों में 21 दिसंबर, 27 दिसंबर व दो जनवरी को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती सभी जगह पांच जनवरी को एक साथ सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी।

loksabha election banner

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुब‌र्द्धन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में दो ब्लॉकों लक्सर व खानपुर, द्वितीय चरण में बहादराबाद व भगवानपुर और तृतीय चरण में रुड़की व नारसन में निर्धारित तिथियों में मतदान होगा। तीनों चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया एक से चार दिसंबर तक सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चलेगी। पांच दिसंबर सुबह आठ बजे से नामांकन पत्रों की जांच प्रारंभ होगी, जबकि दस दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक नाम वापसी हो सकेगी।

प्रतीक चिन्ह आवंटन का काम प्रथम चरण के लिए 11 दिसंबर, द्वितीय चरण के लिए 17 दिसंबर व तृतीय चरण के लिए 23 दिसंबर को होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की बजाय मतपत्रों व मत पेटियों के माध्यम से कराया जाएगा।

इनसेट..

चुनाव के बाद भी करना होगा इंतजार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अपना कार्यभार ग्रहण करने के लिए इंतजार करना होगा। दरअसल, हरिद्वार जिले में मौजूदा ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2016 में पूरा होगा, जबकि क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल जून 2016 व जिला पंचायत का कार्यकाल मई 2016 में पूरा होगा। ऐसे में हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव फरवरी व मार्च 2016 में संभावित था, लेकिन अ‌र्द्धकुंभ मेले के मद्देनजर राज्य सरकार ने करीब दो माह पूर्व ही चुनाव संपन्न कराने का निर्णय किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि यद्यपि चुनाव पांच जनवरी तक संपन्न हो जाएंगे, मगर मौजूदा पंचायतें अपना कार्यकाल पहले पूरा करेंगी। उसके बाद ही नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि अपना कार्यभार ग्रहण कर पाएंगे।

इनसेट..

3066 नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

वर्ष 2011 में हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ चुके 3066 प्रत्याशी इस बार पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पिछले चुनाव में खर्च का ब्योरा जमा नहीं कराने की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने उक्त लोगों को इस बार चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया है। समूचे राज्य में पिछले चुनाव में खर्च का ब्योरा जमा न करने की वजह से अगले छह वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किए गए प्रत्याशियों की संख्या 18434 जा पहुंची है।

त्रिस्तरीय पंचायतों की इन सीटों पर होगा चुनाव..

पद का नाम संख्या

सदस्य ग्राम पंचायत 3736

प्रधान ग्राम पंचायत 308

सदस्य क्षेत्र पंचायत 221

सदस्य जिला पंचायत 47

ब्लॉकवार मतदाताओं की संख्या..

ब्लॉक स्त्री पुरुष कुल

लक्सर 54465 60306 114771

खानपुर 17010 18826 35836

बहादराबाद 64032 72367 136399

भगवानपुर 112441 124239 236680

रुड़की 63670 69378 133048

नारसन 82079 92092 174171

--------------------------

योग 393697 437208 830905

--------------------------

मतदान केंद्र व मतदान स्थलों की संख्या..

चरण मतदान केंद्र मतदान स्थल

प्रथम चरण 96 273

द्वितीय चरण 227 689

तृतीय चरण 197 546

--------------------------

कुल 520 1508

--------------------------

चुनाव में खर्च की अधिकतम सीमा

सदस्य ग्राम पंचायत 5000 रुपये

प्रधान ग्राम पंचायत 25000 रुपये

सदस्य क्षेत्र पंचायत 25000 रुपये

सदस्य जिला पंचायत 70000 रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.