Move to Jagran APP

सुधरा 10 सीजीपीए ग्राफ, 1.27 फीसद की वृद्धि

जागरण संवाददाता, देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने गुरुवार को 10वीं कक्षा के परि

By Edited By: Published: Thu, 28 May 2015 08:21 PM (IST)Updated: Thu, 28 May 2015 08:21 PM (IST)
सुधरा 10 सीजीपीए ग्राफ, 1.27 फीसद की वृद्धि

जागरण संवाददाता, देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने गुरुवार को 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। देहरादून परिक्षेत्र से परीक्षा में शामिल कुल 139761 परीक्षार्थियों में से 139510 परीक्षा में शामिल हुए और 135688 यानी 97.26 फीसद ने सफलता प्राप्त की। 12वीं की ही तर्ज पर 10वीं में भी छात्राएं आगे रहीं। परीक्षा में 98.27 छात्राओं और 96.71 छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस साल सुखद यह रहा कि 10 सीजीपीए (कुम्यूलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) के ग्राफ में 1.27 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई।

loksabha election banner

गुरुवार सुबह से ही 10वीं कक्षा के परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में उत्सुकता रही। अपराह्न करीब 2.30 बजे परिणाम जारी हुआ तो बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्कूल पहुंचकर परिणाम देखे और एक-दूसरे को गले लगा शुभकामनाएं दीं। हालाकि सर्वर डाउन होने के कारण काफी देर तक अभ्यर्थी परिणाम नहीं देख पाए।

सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी मनोज मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रीजन में उत्तर प्रदेश के 23 और उत्तराखंड के 13 जिलों के स्कूल शामिल हुए। कुल 1354 स्कूलों से परीक्षा के लिए 139761 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 139510 परीक्षा में शामिल हुए। कुल 97.26 फीसद यानी 135688 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए। परीक्षा में कुल 251 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए और 3668 अभ्यर्थी कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि बीते वर्ष की 6673 की तुलना में इस बार 8866 अभ्यर्थियों ने 10 में से 10 सीजीपीए(कुम्यूलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। इस आंकड़े को प्रतिशत में देखें तो बीते वर्ष केवल 5.09 फीसद परीक्षार्थी ही 10 सीजीपीए ला पाए, जबकि एस साल यह आंकड़ा 6.36 फीसद पहुंच गया। हालांकि, अभी इस आंकड़े में सुधार महसूस किया जा रहा है। इनके अलावा 14440 अभ्यर्थियों को 9 से 10, 25453 अभ्यर्थियों को 8 से 9, 31014 अभ्यर्थियों को 7 से 8 और 53599 अभ्यर्थियों को 7 से कम सीजीपीए स्कोर मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.