Move to Jagran APP

शहर में 191 साइट पर लगेंगे होर्डिग

जागरण संवाददाता, देहरादून: सड़कों पर नए होर्डिग के लिए नगर निगम ने नीति तय कर दी है। एक अप्रैल से शहर

By Edited By: Published: Wed, 04 Mar 2015 10:25 PM (IST)Updated: Wed, 04 Mar 2015 10:25 PM (IST)

जागरण संवाददाता, देहरादून: सड़कों पर नए होर्डिग के लिए नगर निगम ने नीति तय कर दी है। एक अप्रैल से शहर में नए होर्डिग नजर आएंगे। शहर की 11 सड़कों पर कुल 191 होर्डिग को मंजूरी दी गई है। राजपुर रोड सबसे महंगी है और इस पर 50 होर्डिग का रेट सवा दो करोड़ रुपये रखा गया है। निगम 27 मार्च को टेंडर के जरिए नई कंपनी को काम सौंपेगा। इस बार निगम ने पुराने रेट में 10 फीसद बढ़ोत्तरी की है। हालांकि, पहले टेंडर एक साल के लिए दिए जा रहे थे, लेकिन निगम अफसरों ने मंथन के बाद इसकी समय सीमा दो वर्ष निर्धारित कर दी है। अलग-अलग सड़कों के हिसाब से नहीं, बल्कि पूरे शहर का एक टेंडर निकाला जाएगा।

loksabha election banner

नगर निगम का महज 50-55 लाख का होर्डिग कारोबार पिछले पांच साल के दरमियान करोड़ों में जा पहुंचा है। खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे निगम को बचाने के लिए इस साल होर्डिग टेंडर 'संजीवनी' का काम कर सकता है। पिछले कुछ सालों में विवादित रहे होर्डिग कारोबार को निगम फिलहाल कुछ हद तक पटरी पर ले आया है। पहले घर व प्रतिष्ठानों की छतों समेत चौराहों पर भी होर्डिंग लगा करते थे, मगर अब निगम ने इन स्थानों को प्रतिबंधित कर दिया है। केवल सड़कों पर ही होर्डिग की मंजूरी दी जाएगी। निगम ने बाकायदा 191 होर्डिग साइट चिह्नित कर ली हैं। पिछली होर्डिग कंपनी काफी विवादों में रही। नगर निगम के पुराने अफसरों पर पिछली कंपनी से साठगांठ कर उसका कार्यकाल एक वर्ष के बजाए तीन साल तक खींचने के आरोप हैं। इससे बचने को निगम ने इस बार होर्डिग कंपनी का कार्यकाल दो साल तय कर दिया है। निगम ने 11 सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजपुर रोड, चकराता रोड, गांधी रोड, सहस्रधारा रोड, सहारनपुर रोड, जीएमएस रोड, रेसकोर्स, रायपुर रोड, रेस्टकैंप और मसूरी डायवर्जन का रेट पिछले टेंडर की अपेक्षा 10 फीसद बढ़ा दिया गया है। उपरोक्त दस सड़कों पर 171 होर्डिग लगेंगे। वहीं, हरिद्वार बाइपास पर 20 होर्डिग लगेंगे, लेकिन पिछले टेंडर रेट की 10 फीसद वृद्धि से हरिद्वार बाइपास को अलग रखा गया है। उधर, मेयर विनोद चमोली ने बताया कि दो साल का न्यूनतम मूल्य पांच करोड़ 84 लाख, 58 हजार 800 रुपये तय किया गया है।

होर्डिग कंपनियां बना रही सिंडिकेट

निगम का होर्डिग टेंडर हथियाने को होर्डिग कारोबारियों ने सिंडिकेट बनाना शुरू कर दिया है। पिछली बार दिल्ली की कंपनी ने टेंडर उठाया था, लेकिन इस बार अंदेशा है कि स्थानीय कारोबारी टेंडर उठा सकते हैं।

:::::::::::::::::::::::::

इन सड़कों पर ये रेट

रोड यूनिपोल मूल्य

राजपुर रोड 50 2,24,33400

चकराता रोड 42 1,44,84800

गांधी रोड 05 3,48,4800

सहारनपुर रोड 20 8,80,1600

जीएमएस रोड 11 3,01,6200

सहस्रधारा रोड 20 7,31000

रायपुर रोड 05 1,83800

रेसकोर्स 06 2,42000

मसूरी डायवर्जन 10 6,84200

हरिद्वार बाइपास 20 43,20000

रेस्टकैंप 02 77000

कुल 191 5,84,58800


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.