Move to Jagran APP

सारंगी-बांसुरी की जुगलबंदी में डूबी शाम

जागरण संवाददाता, देहरादून: सारंगी की सुरमई तान और बांसुरी के मधुर स्वर में 'विरासत' की छठी शाम डूबी

By Edited By: Published: Wed, 17 Dec 2014 10:26 PM (IST)Updated: Thu, 18 Dec 2014 04:52 AM (IST)

जागरण संवाददाता, देहरादून: सारंगी की सुरमई तान और बांसुरी के मधुर स्वर में 'विरासत' की छठी शाम डूबी रही। सारंगी और बांसुरी की जुगलबंदी पर तबले की ताल ने चार चांद लगा दिए। बांसुरी पर लब थे पंडित अजय प्रसन्ना के और सारंगी पर अंगुलियां उस्ताद मुराद अली की चल रहे थी। तबले पर अमजद अली दोनों का बखूबी साथ दे रहे थे।

loksabha election banner

'रीच' संस्था की ओर से ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित 'विरासत-2014' में बुधवार को बांसुरी वादक पंडित अजय प्रसन्ना और सारंगी वादक उस्ताद मुराद अली की जुगलबंदी ने इस शाम को यादगार बना दिया। राज जोग में 'श्याम बजाए वन में मुरली' के साथ उत्तराखंड के लोक गीतों पर जुगलबंदी से रसिकजनों को सम्मोहित कर दिया। इसके बाद राग मिश्र शिवरंजनी की मनमोहक जुगलबंदी ने श्रोताओं को अपार आनंद की अनुभूति करा दी। तबले के साथ बांसुरी और सारंगी की तारतम्यता देखते ही बन रही थी। इस मौके पर 'रीच' के महासचिव आरके सिंह, कार्यक्रम निदेशक लोकेश ओहरी, राजश्री जोशी, प्रियंबदा अय्यर, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

------------------

प्रकृति और प्रेम की बही रसधार

प्रकृति के चितेरे कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल की जन्म शताब्दी पर उनकी कविताओं को विद्याधर श्रीकला मंच (गढ़वाल) ने रागबद्ध गाया तो प्रकृति व प्रेम की रसधार बहने लगी। कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल की रचना 'अब छाया में गुंजन होगा, वन में फूल खिलेंगे' और 'जिन पर मेघों के नैन गिरे, वो सब हो गए हरे' की प्रस्तुति ने देवभूमि की खूबसूरती को 'विरासत' के पंडाल में उतार दिया। 'नदी चली जाएगी' और 'अपने उद्गम को लौट रही' को जब वाद्य यंत्रों की ध्वनि पर गाया तो नदियों का वेग और धारा का कर्णप्रिय स्वर महसूस हो रहा था। कवि चंद्रकुंवर की 28 वर्ष की अल्प आयु में मृत्यु हो गई थी। उनकी कविताओं को आवाज संजीव पांडेय ने दी। बांसुरी पर रुकमेश नौटियाल, तबले पर अजय शंकर मिश्रा और हारमोनियम पर डीके बेलवाल ने संगत दी।

-------------------

'स्नो लॉयन' की शानदार प्रस्तुति

विद्याधर श्रीकला मंच के कलाकारों ने दार्जलिंग के नृत्य 'स्नो लॉयन' की शानदार प्रस्तुति दी। दार्जलिंग के परपंरागत परिधानों में कलाकार ने आकर्षित किया।

-------------------

हिम ज्योति स्कूल ने मारी बाजी

बुधवार को हेरिटेज क्विज का फाइनल हुआ। फाइनल में द आर्यन स्कूल, फ्लाईफॉट स्कूल, फूटहिल्स अकेडमी और हिमज्योति स्कूल की टीमें पहुंची थी। हेरिटेज क्विज हिमज्योति स्कूल ने जीता। टीम में निकिता व हेमलता शामिल थी।

------------------

शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति ने मनमोहा

'विरासत' में बुधवार सुबह 'विरासत साधना' का आयोजन हुआ। इसमें कला-संस्कृति की उदीयमान प्रतिभाओं ने शास्त्रीय नृत्य और गायन के साथ वाद्य यंत्रों का वादन कर मनमोह लिया।

-----------------

आज के कार्यक्रम

-सुबह 11 बजे क्रॉफ्ट कार्यशाला

-शाम पांच बजे जौनसरी फोक म्यूजिक एवं डांस की प्रस्तुति

-एसके झा और साथियों की 'राग टू पॉप' की प्रस्तुति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.