Move to Jagran APP

कैशलेस व्यवस्था को बनाए मजबूत

जागरण संवाददाता, चम्पावत: जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने 27 मार्च तक सभी बैंक खातों को आधार कार्ड व

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Mar 2017 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2017 01:00 AM (IST)
कैशलेस व्यवस्था को बनाए मजबूत

जागरण संवाददाता, चम्पावत: जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने 27 मार्च तक सभी बैंक खातों को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से लिंक करने को कहा। ताकि कैशलेस व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

loksabha election banner

जिला कार्यालय सभागार में डीएलआरसी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने कहा कि रुपे कार्ड धारकों के जो खाते निष्क्रिय हैं उसकी भी सूची उपलब्ध कराए। जिससे कैशलेस ट्राजेक्शन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष जनपद के डार्क एरिया में वी-सेट स्थापना में की जा रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक मित्र की नियुक्ति जल्द करने को कहा। लीड बैंक अधिकारी आनंद सिंह रावत ने बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना में 25444 खातों की आधार सिंडिंग कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वार्षिक ऋण योजना में अभी तक विभिन्न बैंकों से 9083 लाख का ऋण दिया गया है।

इस अवसर पर बैठक में आरबीआई के आशुतोष नाथ, नाबार्ड के डीडीएम पुनीत नागर, आरसेटी के निदेशक जनार्दन चिलकोटी, एलएम भट्ट, स्टेट बैंक प्रबंधक एचएस पागती, डीएचओ हरीश तिवारी, एचबी जोशी, पीएस भंडारी, पर्यटन अधिकारी आरएस ऐरी आदि बैंकर्स मौजूद थे।

153217 खाते हुए आधार से लिंक

बैंक आधार से लिंक खाते

पीएनबी - 11069

बीओबी- 11469

ओबीसी - 3240

यूनियन बैंक - 6062

केनरा बैंक- 1659

सेंट्रल बैंक -1926

पंजाब एंड सिंध बैंक - 3750

इलाहाबाद बैंक - 1395

यूको बैंक -3156

सिंडिकेट बैंक -763

आइडीबीआइ - 1688

ग्रामीण बैंक - 21382

कोपरेटिव बैंक - 21755

नैनीताल बैंक - 9930


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.