Move to Jagran APP

एक मंच पर दिखीं अनेक संस्कृतियां

संवाद सूत्र, गौचर : 64वें औद्योगिक एवं सांस्कृतिक विकास मेला गौचर की प्रथम सांस्कृतिक संध्या शिक्षण

By Edited By: Published: Sat, 15 Nov 2014 06:30 PM (IST)Updated: Sat, 15 Nov 2014 06:30 PM (IST)
एक मंच पर दिखीं अनेक संस्कृतियां

संवाद सूत्र, गौचर : 64वें औद्योगिक एवं सांस्कृतिक विकास मेला गौचर की प्रथम सांस्कृतिक संध्या शिक्षण संस्था के नौनिहालों के नाम रही। लोकगीत व लोकनृत्य प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, राजस्थानी, पंजाबी में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। कड़ाके की ठंड में देर रात तक दर्शक कार्यक्रमों का आनंद लेते रहे।

loksabha election banner

इस मौके पर लोकगीत सीनियर प्रतियोगिता में राबाइंका कर्णप्रयाग प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर गौचर द्वितीय व राइंका गौचर व आदर्श पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। लोकनृत्य में राबाइंका प्रथम व द्वितीय तथा विद्या मंदिर गौचर तृतीय स्थान पर रहा। लोकगीत प्रतियोगिता के जूनियर में राबाइंका गौचर प्रथम, नेशनल पब्लिक स्कूल दूसरे व आदर्श विद्यालय तृतीय स्थान पाने में कामयाब रहा। लोकनृत्य प्रतियोगिता में राबाइंका गौचर प्रथम, आदर्श पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग दूसरे व स्केयर्ड हाईस्कूल तीसरे स्थान पर रहा। प्राथमिक विद्यालयों की लोकगीत प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर गौचर प्रथम, जगतगुरू सिमली दूसरे व राजकीय आदर्श विद्यालय गौचर तृतीय स्थान पर रहे। इसी वर्ग के लोकनृत्य में दीपक चिल्ड्रन स्कूल गौचर प्रथम, आदर्श विद्यालय गौचर दूसरे व राप्रावि बंदरखंड तीसरे स्थान पर रहे। मेलाधिकारी कुश्म चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक, नोडल अधिकारी डायट, प्राचार्य के सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

शिशु प्रदर्शनी में काव्यांजलि प्रथम

गौचर : गौचर मेला मैदान में मेला कमेटी के सौजन्य से हुई शिशु प्रदर्शनी में एक वर्ष तक के बच्चों में काव्यांजलि पुत्री अनिल रावत को प्रथम, इशिता पुत्री पूजा द्वितीय, आदिश पुत्र प्रदीप नेगी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि एक से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रिंस प्रथम, कल्पना द्वितीय व हर्षिता तृतीय स्थान पर रही। 3-5 वर्ष में अंकिता प्रथम, प्रणवी गुप्ता द्वितीय व अनिरूद्ध तृतीय रहे। फैंसी ड्रेस शो प्रतियोगिता में दीपशिखा प्रथम, प्रज्ञा द्वितीय व मुस्कान को तीसरा स्थान मिला। इस मौके पर सीएमओ डॉ.अजीत गैरोला, डॉ.बीएस पाल, डॉ.अनुज राणा, प्रीती वर्मा, हरीश थपलियाल आदि का विशेष योगदान रहा।

क्रॉस कंट्री दौड़ महिला वर्ग में निशा प्रथम

गौचर : राज्यस्तरीय गौचर मेले के दूसरे दिन प्रात: सात बजे से प्रारंभ हुई छह किमी की क्रॉस कंट्री दौड़ को मेलाधिकारी कुश्म चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महिला वर्ग में जीजीआईसी गोपेश्वर की निशा प्रथम, गौचर की रेनू द्वितीय व कामिनी तृतीय स्थान पर रही। जबकि पुरूष वर्ग में चमोली का सोहन रावत प्रथम, पोखरी रोता का देवेन्द्र दूसरे व जीआईसी गोपेश्वर का छात्र आशीष तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर शिशु वर्ग में केवि गौचर का छात्र शिवम नेगी प्रथम व हिमांशु नेगी के दूसरे स्थान पर रहने पर सांत्वना पुरस्कार व तहसील कर्णप्रयाग के 53 वर्षीय श्याम नारायण किमोठी व कर्ण भूमि टैक्सी यूनियन कर्णप्रयाग के ही 43 वर्षीय भुवन कंडवाल को विशेष पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

पर्यावरण संव‌र्द्धन को आएं आगे

मुख्य पंडाल में आयोजित वन एवं पर्यावरण गोष्ठी में पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली ने कहा कि हमें पर्यावरण संव‌र्द्धन व वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा तभी भावी पीढ़ी सुरक्षित रह पाएगी। मेला कमेटी के सौजन्य व केदारनाथ वन प्रभाग के तत्वाधान में हुई इस गोष्ठी में उपवन संरक्षक आकाश वर्मा, भुवन नौटियाल, रमेश सिदोला, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप चौहान उपवनाधिकारी सुरेन्द्र लाल, वनक्षेत्राधिकारी रविन्द्र निराला, प्रेमप्रकाश पुरोहित, दिनेश प्रसाद डिमरी ने विचार रखे।

बीना देवी की गाय को प्रथम पुरस्कार

गौचर : दूसरी ओर हवाई पट्टी में हुई पशुपालन प्रदर्शनी में भारी संख्या में पशुपालकों ने भाग लिया। इसके गाय वर्ग में भट्टनगर की बीना देवी प्रथम, सुरेन्द्र बिष्ट द्वितीय व गौचर के शिवराज सिंह तीसरे स्थान पर रहे। बछिया वर्ग प्रतियोगिता में बंदरखंड निवासी सरिता देवी प्रथम, भट्टनगर के चंद्र सिंह द्वितीय व गुड्डी देवी तीसरे स्थान पर रही। स्वस्थ भैंस प्रतियोगिता में यशोदा देवी को प्रथम, लक्ष्मण सिंह को दूसरा व पंकज तीसरे स्थान पर रहा। बैल जोड़ी प्रतियोगिता में बंदरखंड की जसदेवी प्रथम, पनाई दिनेश कुमार द्वितीय व संतोष तृतीय रहे। इस मौके पर जिला पशुधन अधिकारी डा.उदय शंकर, चिकित्साधिकारी चित्रा बिमान, सिद्धार्थ, उपजिलाधिकारी कुश्म चौहान आदि मौजूद रहे।

चिकित्सा शिविर में हुआ उपचार

गौचर : मेला मैदान में हंस कलचरल सेंटर की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग ने किया। शिविर में डॉ.आरएस रावत, डॉ.विनायक रावत, अमित पंत, मेडिकल सहायक जय सिंह नेगी आदि ने उपचार कर दवा वितरण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.