Move to Jagran APP

28 परीक्षा केंद्र संवेदनशील, एक अति संवेदनशीन

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्तराखंड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद् वर्ष 2017 की

By Edited By: Published: Mon, 26 Sep 2016 05:41 PM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2016 05:41 PM (IST)
28 परीक्षा केंद्र संवेदनशील, एक अति संवेदनशीन

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्तराखंड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद् वर्ष 2017 की परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिए। कहा कि इन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए परीक्षार्थियों की समस्याओं का विशेष ध्यान रखना होगा। ताकि परीक्ष के समय किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सभी परीक्षा केंद्रों का भलीभांति भ्रमण कर लें। साथ ही जो भी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। वे अपने-अपने क्षेत्रों के भ्रमण से पहले संबंधित क्षेत्र के केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक सुनिश्चित करेंगे। नकलविहीन परीक्षा कराना हम सभी का लक्ष्य है। इसलिए उड़नदस्ता टीम को सक्रियता निभानी होगी। परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जाएंगे। 28 केंद्र संवेदनशील एवं एक केंद्र अति संवेदनशील चिह्निंत किया गया है। तहसील अल्मोड़ा में जीआइसी भल्यूटा, पेटशाल, भनोली में जीआइसी भनोली, भिटाबड़ौली, आरासल्पर, जैंती में जीआइसी मेरगांव, पीपली, जसकोट, देवीथल। द्वाराहाट में जीआइसी श्रीखेत, उत्तमसाड़ी, नौगांव कफड़ा। रानीखेत में जीआइसी बगौड़ा, शेर, देवलीखेत, जैना, मंडलकोट। भिकिसयासैंण में मालीखेत, चिंतोली। सल्ट में जीआइसी नेवलगांव, हरड़ा, सोबी, कोटाचामी, बागीधार, भौनखाल, सराईखेत। स्याल्दे में जीआइसी महरौली, आर्य इंटर कालेज देघाट। जैंती इंटर कालेज को अति संवेदनशील चिह्निंत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि परीक्षाओं में पुलिस पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

loksabha election banner

मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी से बताया कि जनपद में परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए कुल 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमें 2 एकल और 141 मिश्रित परीक्षा केंद्र होंगे। हाईस्कूल में संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या 12025 होगी। जिसमें से 5732 बालक, 6279 बालिका होगीं। इसी तरह संस्थागत इंटर में 10925 परीक्षार्थी होंगे जिनमे से 5271 बालक, 5654 बालिका होंगी। इस प्रकार कुल इंटर एवं हाईस्कूल में 11007 बालक एवं 11943 बालिका होंगी। कुल 22950 परीक्षार्थी होंगे। इस वर्ष छह नए नवीन मिश्रित परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें जीआइसी जसकोट, देवीथल, मंडलकोट, बसेड़ी, धामलदेवल, मासी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.