Move to Jagran APP

उद्यान महकमें पर बरसे जनप्रतिनिधि

ताड़ीखेत : क्षेत्र पंचायत की बैठक में उद्यान महकमे की कार्यप्रणाली पर जनप्रतिनिधियों ने जमकर गुबार नि

By Edited By: Published: Thu, 16 Apr 2015 10:46 PM (IST)Updated: Fri, 17 Apr 2015 05:27 AM (IST)
उद्यान महकमें पर बरसे जनप्रतिनिधि

ताड़ीखेत : क्षेत्र पंचायत की बैठक में उद्यान महकमे की कार्यप्रणाली पर जनप्रतिनिधियों ने जमकर गुबार निकाला। आरोप लगाया कि विभागीय खानापूर्ति से किसानों को धरातल पर योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। विकासखंड के किसानों की अनेदखी पर नाराज प्रमुख ने कहा कि पुराने मुद्दों की पुनरावृत्ति से स्पष्ट है कि संबंधित विभाग कतई गंभीर नहीं हैं।

loksabha election banner

ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक की शुरूआत में ही लंबित मुद्दों ने गरमाहट ला दी। बीडीसी त्रिभुवन सिंह रावत ने उद्यान महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का समुचित प्रचार प्रसार नही हो रहा है। अफसर-कर्मी फील्ड में जाते ही नहीं। इससे किसान लाभान्वित नहीं हो पा रहे। बजोल स्थित महकमे के केंद्र से बीज व उर्वरक आदि न बांटे जाने का मुद्दा भी उठाया। साथ ही शिलंगी में एकल शिक्षक वाले विद्यालय में अध्यापकों को संबद्ध करने की व्यवस्था खत्म करने की मांग उठाई।

प्रधान मंगचौड़ा जयपाल सिंह ने कहा कि गांव का प्राथमिक स्कूल अरसे से पंचायत घर में चल रहा। मगर विभाग बेफिक्र है। प्रधान मटीला तारा सिंह, खनिया के राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जीजीआइसी में शिक्षकों व जैना इंटर कॉलेज में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति जैनोली के जीर्णशीर्ण विद्यालय भवन की मरम्मत की मांग की। विधायक प्रतिनिधि ध्यान सिंह नेगी ने प्रेम विद्यालय में इंटर विज्ञान को मान्यता के लिए सदन से प्रस्ताव बना शासन को भेजने की मांग की।

बैठक की अध्यक्षता कर रही प्रमुख रचना रावत ने कहा कि सदन में बार-बार जनसमस्याओं की पुनरावृत्ति से स्पष्ट है कि विभागीय अधिकारी कतई गंभीर नहीं हैं। उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों में समन्वय पर जोर देते हुए प्राथमिकता तय कर समस्याओं के निदान को कहा। सीडीओ डॉ. इकबाल अहमद ने लापरवाह आशा कार्यकत्रियों की रिपोर्ट देने को भी कहा। इस मौके पर तहसीलदार एसएस तोमर, डीडीओ डीडी पंत, जिला पंचायत राज अधिकारी एसपी बेनी, डीएसओ टीएस उपाध्याय, समाज कल्याण अधिकारी चंद्रा चौहान, बीडीओ सुश्री चंद्राराज के साथ ही ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम अधिकारी, कनिष्ठ अंबादत्त पंत, जिपं सदस्य अमित पांडे, महेश चंद्र, चंदन राम, दीपा आर्या, बीडीसी सरिता फत्र्याल, लालू राम, हेमा राणा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.