Move to Jagran APP

मां नंदा के जयकारे से गूंजा अल्मोड़ा

By Edited By: Published: Sun, 24 Aug 2014 10:44 PM (IST)Updated: Sun, 24 Aug 2014 10:44 PM (IST)
मां नंदा के जयकारे से गूंजा अल्मोड़ा

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में आयोजित ऐतिहासिक नंदा राजजात यात्रा में रविवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां मां नंदा देवी मंदिर से नंदा छंतोली की नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं, युवाओं, स्कूली बच्चों समेत सामाजिक व राजनैतिक संगठनों से जुड़े हजारों लोगों ने भागीदारी की। इसके पश्चात चंद राजाओं के वंशज केसी सिंह बाबा की अगवानी में राजजात यहां से माला गांव को रवाना हुई। इससे पूर्व में नंदा देवी मंदिर में आयोजित पूजा अर्चना में विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल भी शरीक हुए।

loksabha election banner

नंदा राजजात की रवानगी से पूर्व एतिहासिक नंदा देवी मंदिर में पुरोहित पं.हरीश चंद्र जोशी के नेतृत्व पुरोहितों ने विधि विधान से कई अनुष्ठान संपादित कराए। धार्मिक अनुष्ठानों में चंद राजाओं के वंशज केसी सिंह बाबा शरीक हुए। पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर के पुरोहित द्वारा केसी सिंह बाबा को सम्मान स्वरूप तलवार भेंट की गई। तत्पश्चात नंदा छंतोली ने श्रद्धालुओं के हूजुम के साथ मंदिर की परिक्रमा की। इस दौरान कुमाऊंनी पारम्परिक परिधानों में सजी धजी महिलाओं ने मां नंदा की छंतोली पर अक्षत एवं पुष्प वर्षा की। महिलाओं ने भजन कीर्तन भी किए जबकि युवाओं ने मां नंदा के जयकारे लगाए। यह दृश्य देख कई महिलाएं भावुक हो उठीं। इस दौरान कई महिलाओं पर देवी का अवतरण हुआ और वह देवी रूप में नाच उठी।

इधर मंदिर परिक्रमा के बाद छंतोली नगर परिक्रमा के लिए त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से लाला बाजार की ओर आगे बढ़ी। इसके बाद माल रोड की ओर लौटी। इस बीच छंतोली को प्राचीन ड्योढ़ी पोखर मंदिर के दर्शन कराए गए। इसके पश्चात मां के जयकारे के साथ छंतोली की शोभायात्रा शिखर तिराहे से जाखनदेवी की ओर रवाना हुई। शोभायात्रा में शामिल प्रमुख लोगों में पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व दर्जा मंत्री केवल सती, यात्रा संयोजक मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, संजय साह, नंदा देवी मंदिर कमेटी अध्यक्ष शिरीष पांडे, सचिव एलके पंत, उपाध्यक्ष धन सिंह मेहता, उपसचिव नरेंद्र वर्मा, दिनेश गोयल, पूर्व जिपं अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा, आनंद सिंह बगड़वाल, हरीश बिष्ट, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, रघुनाथ सिंह चौहान, राजेंद्र बाराकोटी आदि शामिल थे।

===============

::::: इनसेट

प्रशासनिक अफसरों ने भी अर्जित किया पुण्य

अल्मोड़ा: ऐतिहासिक नंदा राजजात यात्रा का हिस्सा बनने के लिए नगरवासियों में खूब होड़ मची रही। समाज के हर वर्ग के लोग इस धार्मिक यात्रा में शरीक हुए। शोभायात्रा में शामिल होकर डीएम विनोद कुमार सुमन, एसडीएम रिंकू बिष्ट, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय समेत कई अन्य अधिकारियों ने पुण्य अर्जित किया। रविवार के अवकाश केकारण काफी संख्या में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी भी सपरिवार इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए।

--------------

::::: इनेसट

सीओ ने संभाली सुरक्षा प्रबंधों की कमान

अल्मोड़ा: नंदा राजजात यात्रा के दौरान नगर की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों की कमान सीओ सिटी राजेंद्र सिंह हयांकी के हाथों में रहीं। इस दौरान कोतवाल पीएल वर्मा पुलिस फोर्स के साथ नंदा देवी मंदिर में डटे रहे। यहां शिखर तिराहा, एनटीडी मार्ग व माल रोड समेत कई स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। छंतोली की नगर परिक्रमा के दौरान एनटीडी मार्ग तथा माल रोड पर काफी देर तक वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। इस दौरान महिला पुलिस कर्मी भी कई स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात की गई थीं।

------------

::: इनेसट

नैनीताल व दिल्ली से भी पहुंचे थे श्रद्धालु

अल्मोड़ा: नंदा राजजात यात्रा में शरीक होने के लिए नैनीताल, हल्द्वानी व दिल्ली तथा ऊधमसिंह नगर जनपद से कई श्रद्धालु अल्मोड़ा पहुंचे थे। कई यात्री तो दिल्ली से भी यात्रा में भाग लेने सांस्कृतिक नगरी पहुंचे थे। इनमें व्यवसायी नरेंद्र सिंह लटवाल, डीएन थपलियाल, वीरेंद्र सुयाल, डीपी भट्ट व डा.हरीश बिष्ट तथा काशीपुर के मनोज जोशी आदि शामिल थे। यह सभी लोग नंदा छंतोली के साथ यात्रा के प्रथम पड़ाव माला के लिए रवाना हुए। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया।

---------------

:::::: इनसेट

विदेशी पर्यटकों ने भी उठाया आनंद

अल्मोड़ा: धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व वाली नंदा राजजात में भाग लेने के लिए कई विदेशी पर्यटक भी पहुंचे थे। अल्मोड़ा से यात्रा की रवानगी से पूर्व यहां नंदा देवी मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों का उन्होंने बेहद चाव के साथ आनंद उठाया। छोलिया नर्तकों से विदेशी पर्यटक काफी प्रफुल्लित नजर आए। उन्होंने नंदा की छंताली, देव डंगरियों तथा छोलिया नर्तकों के दृश्य अपने-अपने कैमरों में कैद किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.