Move to Jagran APP

बीएचयू में दूसरे दिन भी उपद्रव, सैकड़ों घायल

वाराणसी : काशी ¨हदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में दूसरे दिन शुक्रवार को भी माहौल अराजक रहा। बिरला और ब्

By Edited By: Published: Sat, 22 Nov 2014 02:18 AM (IST)Updated: Sat, 22 Nov 2014 02:18 AM (IST)
बीएचयू में दूसरे दिन भी  उपद्रव, सैकड़ों घायल

वाराणसी : काशी ¨हदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में दूसरे दिन शुक्रवार को भी माहौल अराजक रहा। बिरला और ब्रोचा छात्रावासों में रहने वाले छात्र, छात्र परिषद चुनाव के समर्थन और विरोध की बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, वाहन तोड़े गए व फाय¨रग की गई। बिरला छात्रावास के सामने जली अवस्था में पड़े वाहन को छात्रों ने पुन: फूंकने का प्रयास किया। फाय¨रग, पथराव, मारपीट में सैकड़ों छात्र घायल हुए हैं। पुलिस ने 109 छात्रों को गिरफ्तार कर एसीएम प्रथम के समक्ष पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। उधर, बिरला छात्रावास खाली कर साकेत नगर पहुंचे दो छात्रों को बदमाशों ने गोली मार दी। इन सबके बीच कुलपति ने घटना की जांच सेवानिवृत न्यायाधीश से कराने की घोषणा की है।

loksabha election banner

सुबह लगभग 9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक परिसर में अराजकता की स्थिति रही। करीब एक बजे जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और बिरला छात्रावास में घुसकर स्थिति संभालने का प्रयास किया। पुलिस ने यहां पर लाठीचार्ज भी किया। स्थिति बेकाबू देख पांच छात्रावासों बिरला ए, बिरला बी, बिरला सी, राजाराम व लालबहादुर शास्त्री को दो घंटे में खाली करने का फरमान जारी कर दिया गया। आदेश के बाद छात्रावास खाली होने लगे।

वीसी प्रो. राजीव संगल ने बिरला ए, बी, सी व राजाराम छात्रावास जिला प्रशासन के हवाले कर दिया है। जिलाधिकारी के अगले आदेश तक ये छात्रावास बंद रहेंगे। उधर, बीएचयू में उठी विरोध की आग दूसरे विश्वविद्यालयों तक भी पहुंच गई। नगर के दूसरे शिक्षण संस्थानों में भी छात्रों ने बीएचयू प्रशासन विरोधी

दूसरे संकायों के छात्र

भी लामबंद हो निकले

छात्रों में भिड़ंत की सूचना के बाद कला व सामाजिक विज्ञान संकाय तथा विज्ञान संकाय के छात्र भी लामबंद होकर चल पड़े। कला संकाय से निकले छात्र पास ही विज्ञान संकाय के भूगोल विभाग तक पहुंच गए और वहां खड़े दो वाहनों के शीशे फोड़ दिए और चल पड़े बिरला छात्रावास की ओर अपने सहपाठियों के पक्ष में भिड़ने।

200 से अधिक छात्रों

की हुई मरहम-पंट्टी

मारपीट में घायल बिरला हॉस्टल के छात्र सर सुंदरलाल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती हुए तो ब्रोचा के छात्र पास में स्वास्थ्य केंद्र की शरण में गए। स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक वहां सैकड़ों छात्रों की मरहम-पंट्टी की गई। दो छात्रों को छर्रे लगने की भी चर्चा रही, 60 के सिर फूटे थे तो एक की आंख में गंभीर चोट है। कुल मिलाकर यहां 200 से अधिक छात्रों की मरहम पंट्टी की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.