Move to Jagran APP

मतगणना आज, दोपहर बाद परिणाम

By Edited By: Published: Mon, 15 Sep 2014 08:45 PM (IST)Updated: Mon, 15 Sep 2014 08:45 PM (IST)
मतगणना आज, दोपहर बाद परिणाम

जागरण संवाददाता, वाराणसी : रोहनिया विधानसभा-387 उप चुनाव की मतगणना 16 सितंबर को सुबह आठ बजे से पहड़िया मंडी में शुरू होगी। मतगणना हाल में विधानसभा क्षेत्र के 340 पोलिंग बूथों की गणना चौदह टेबुलों पर 25 चक्र में पूरी होगी। मतगणना ड्यूटी में कुल 76 कार्मिक लगाए गए हैं। दोपहर बाद चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है। प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।

loksabha election banner

कार्मिक लाएं छाता

कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव ने मंगलवार को पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। बरसात होने की संभावना जताते हुए कार्मिकों को अपने साथ छाता लाने व छातों को सुरक्षित रखने के इंतजाम कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

मतगणना हाल में मोबाइल प्रतिबंधित

कमिश्नर ने बताया कि मोबाइल व दिया सलाई आदि लेकर कोई व्यक्ति मतगणना हाल में प्रवेश नहीं कर पाएगा, इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंडी परिसर में प्रवेश हेतु तीन चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने का प्रभारी जिलाधिकारी को निर्देश दिया।

ठंडे पानी के टैंकर का करें इंतजाम

कमिश्नर ने मौके पर मतगणना कार्मिकों एवं अभिकर्ताओं के लिए ठंडे पानी का टैंकर लगाने के लिए भी जलनिगम अभियंता को निर्देश दिया।

चक्रवार रिजल्ट डिस्प्ले, सूचना प्रसार

कमिश्नर ने बताया कि मतगणना चक्रवार परिणाम डिस्पले करने के साथ ही उसकी सूचना ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रसारित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसके भगत, प्रभारी जिलाधिकारी विशाख जी, एसएसपी जोगेंद्र कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (नगर) एमपी सिंह आदि अफसर प्रमुख रूप से मौजूद थे। देरशाम प्रभारी जिलाधिकारी विशाख जी व एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने पहड़िया मतगणना स्थल पर मातहत अफसरों संग बैठक कर मतगणना तैयारी की समीक्षा की। मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।

उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

रोहनिया विधानसभा उप निर्वाचन में 16 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के साथ हो जाएगा। काग्रेस पार्टी की डा.भावना सिंह चुनाव चिह्न हाथ पंजा, समाजवादी पार्टी के महेंद्र पटेल चुनाव चिह्न साइकिल, अपना दल-भाजपा समर्थित कृष्णा पटेल चुनाव चिह्न कप और प्लेट, बहुजन मुक्ति पार्टी के दीपचंद चुनाव चिह्न चारपाई, संयक परिवर्तन पार्टी के नांगेंद्र प्रताप-बल्ला, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के मुरारी-आरी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के शिवलाल-अंगूठी, राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के शिवशकर-बल्लेबाज, कौमी एकता दल के शिवाजी-काच का गिलास, राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी के श्रीप्रकाश-कैमरा, मौलिक अधिकार पार्टी की संगीता-आटो रिक्शा, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के हेमंत कुमार यादव-हाकी व बाल के अलावा निर्दलीय जयशकर-बाल्टी, नरेंद्रनाथ दूबे अडिग -गुब्बारा, रमाकांत सिंह मिंटू- मोमबत्तियां, निर्दलीय होरी का चुनाव चिह्न हारमोनियम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.