Move to Jagran APP

जवानों ने असामाजिक तत्वों को किया सचेत

उन्नाव, जागरण संवाददाता: अर्धसैनिक बल के जवानों ने मंगलवार को शहर में फ्लैगमार्च कर असामाजिक और अरा

By Edited By: Published: Tue, 13 Oct 2015 07:25 PM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2015 07:25 PM (IST)

उन्नाव, जागरण संवाददाता: अर्धसैनिक बल के जवानों ने मंगलवार को शहर में फ्लैगमार्च कर असामाजिक और अराजक तत्वों को अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुए सचेत किया किसी तरह की कानून और शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो जवान उनसे सख्ती से निपटेंगे।

loksabha election banner

मोहर्रम, दशहरा, दुर्गा पूजा त्योहारों को लेकर कहीं कोई असमाजिक तत्व शांति और कानून व्यवस्था में बाधा न डाले इसे लेकर मंगलवार को पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। क्षेत्राधिकारी आरके ¨सह के नेतृत्व और शहर कोतवाल प्रदीप यादव की अगुवाई में आधुनिक असलहों से लैस सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने शहर कोतवाली से फ्लैग मार्च शुरु किया। छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, आवास विकास कालोनी, कसाई चौराहा, तालिब सरांय, सुंदर टाकीज रोड होते कोतवाली में आकर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।

अफवाहों से रहे सावधान

पुरवा : नवरात्र एवं मोहर्रम एक साथ पड़ने से पुलिस प्रशासन ने साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए कोतवाली मे पीस कमेटी के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर नागरिकों से शांति और सहयोग की अपील किया है। सीओ आरके चतुर्वेदी ने इस मौके पर नागरिको से अमन चैन कायम रखने की अपील के साथ अफवाहो के सावधान रहने के लिए कहा है। नवरात्रि एवं मोहर्रम तथा भरत मिलाप शोभा यात्रा के बारे मे विस्तृत चर्चा कर शांति व सहयोग की अपील की गयी। इस मौके पर कोतवाल आशुतोष त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष पति योगेन्द्रनाथ द्विवेदी, असलम, निसार अली, मेराज खांन, दिवाकर उपस्थित रहे।

सौहार्द्र से मनाएं दशहरा व मोहर्रम

अचलगंज : दशहरा प मोर्हरम पर क्षेत्र मे अमन चैन स्थापित कर शांति पूर्ण त्योहार मनाने को लेकर प्रशासनिक अमला सर्तक ही नही चौकन्ना है। मंगलवार को अचलगंज थाने में दोनों समुदायों के संभ्रांत नागरिकों की बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी बीघापुर व थाना अध्यक्ष अचलगंज नें सौहार्द पूर्ण माहौल में भाईचारा स्थापित कर गंगा जमुनी परंपरा को जीवंत रखने पर बल दिया। पीस कमेटी की बैठक में बेथर हड़हा में जमीन छू रहे विद्युत तारों से मोहर्रम जलूस निकलने में बाधा डालने की समस्या उठी। जिस पर सब स्टेशन के अवर अभियंता आरसी सवान को बैठक में बुलाया गया। उन्होंने बेथर में राम चंद्र हलवाई के दरवाजे तारो को ठीक कराने व जलूस स्थलों पर हर जगह विद्युत कर्मियों की उपस्थित रहने का भरोसा दिलाया। एसओ अरुण कुमार ¨सह ने नयी परंपरा कायम न करने की हिदायत दी। सीओ माजिद अब्सार ने सांप्रदायिक सदभाव कायम रखने पर बल दिया।अब्बास खान, इब्राहिम, अंबरीस कुमार, मारुफ सालिकराम त्रिवेदी, विनोद गुप्ता रमन कुमार रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.