Move to Jagran APP

सड़क पर बने जलाशय ने रोका यातायात

उन्नाव, जागरण संवाददाता: रायबरेली-उन्नाव राष्ट्रीय राजमार्ग के बनते देर नहीं गड्ढे होने लगे हैं। अचल

By Edited By: Published: Sat, 01 Aug 2015 11:19 PM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2015 11:19 PM (IST)
सड़क पर बने जलाशय ने रोका यातायात

उन्नाव, जागरण संवाददाता: रायबरेली-उन्नाव राष्ट्रीय राजमार्ग के बनते देर नहीं गड्ढे होने लगे हैं। अचलगंज के लोहचा में सड़क पर हुए गड्ढे ने जलाशय का रूप ले रखा है। इसी में शनिवार को प्रात: ट्रक और बस फंसने से जाम लग गया। तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा इस बीच जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे।

loksabha election banner

शनिवार को भोर पहर लगभग 6 बजे रायबरेली की ओर से आ रहा एक ट्रक रायबरेली उन्नाव राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचलगंज के लोहचा में पानी से भरी सड़क के भारी भरकम गड्ढे में फंस गया। किनारे से निकलने के प्रयास में पीछे से आई यात्रियों से भरी एक बस भी इसी में फंस गई। इससे जाम लग गया। भारी वाहनों का आवागम ठप हो गया। छोटे वाहन सड़क के किनारे से आते जाते रहे। लगभग चार घंटे बाद पहुंची निजी क्रेन से वाहनों को बाहर निकलवाया गया तब जाकर कहीं आवागमन सुचारू हो सका।

लोहचा निवासी ललित हो या फिर अचलगंज निवासी रामनरेश सभी कहना है कि लोहचा में सड़क का गड्ढा जलाशय का रूप ले चुका है। इससे अनजान दुपहिया-चौपहिया वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उनका कहना था कि यह हाल तब है जब दर्जनों शिकायत क्षेत्रीय नागरिक कर चुके हैं। गत तहसील दिवस में सड़क के गड्ढे से बढ़ रही दुर्घटनाओं और आए दिन लगने वाले जाम का मामला पुलिस ने उठाया था। डीएम सौम्याअग्रवाल ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया था पर उसके बाद भी गड्ढा बंद नहीं कराया गया। अधिशासी अभियंता लोनिवि का कहना है कि सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंडर में है। जिम्मेदार कोई हो सड़क का गड्ढा राहगीरों के लिए जान लेवा बना है।

आजाद मार्ग भी बहा रहा आंसू

उन्नाव: रायबरेली मार्ग के लोहचा से लखनऊ कानपुर राजमार्ग को जोड़ने वाला चंद्रेशखर आजाद मार्ग बाईपास का काम करता है। इस मार्ग से कानपुर को आने जाने वाले हजारों वाहन प्रतिदिन निकलते हैं। पिछले वर्ष से यह प्रमुख सड़क मार्ग जगह जगह गड्ढों में समाया है। आजाद जन्मस्थली बदरका व बंथर के बीच सड़क गड्ढों में परिवर्तित हो चुकी है। लोग सड़क के बजाय फुटपाथ व निकट की बाग से होकर आना जाना सुरक्षित समझते हैं। बाईपास आजाद चौराहे से बंथर के बीच सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। फुटपाथ का किनारा भी जगह जगह से कटा होने के कारण लोग सामने से आ रहे वाहनों से बचाव में अक्सर चोट खा रहे हैं। भार वाहनों के लिए कभी सुगम रहा यह मार्ग अब अभिशाप बना है। खासबात यह है कि इसी मार्ग से आजाद प्रतिमा का नमन करने के लिए देश प्रदेश के पर्यटकों व विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं का आना जाना बना रहता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.