Move to Jagran APP

भाजपाई दौड़े, आयोजनों की रही धूम

सुल्तानपुर : लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर आयोजनों की धूम रही। राजनीतिक दलों में भी पटेल को अपना

By Edited By: Published: Fri, 31 Oct 2014 09:24 PM (IST)Updated: Fri, 31 Oct 2014 09:24 PM (IST)

सुल्तानपुर : लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर आयोजनों की धूम रही। राजनीतिक दलों में भी पटेल को अपना आदर्श मानने और बताने का माहौल बनाया गया। भाजपा ने एकता के लिए दौड़ लगाई। स्कूल-कालेजों में भी विविध आयोजन हुए।

loksabha election banner

शुक्रवार की सुबह सुपर मार्केट स्थित पार्क में केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर 'रन फॉर युनिटी' का एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। इसके लिए पार्टी ने पहले से तैयारी कर रखी थी। मंडलों में वहां के प्रभारियों को लगाया गया था। पार्टी के मीडिया प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया कि जिले के तीस स्थानों इसमें प्रमुख रूप से कादीपुर, लम्भुआ, धनपतगंज, बल्दीराय, सेमरी मंडल, मोतिगरपुर, प्रतापपुर कमैचा, जयसिंहपुर, गोसाईगंज, कटका, कूरेभार आदि स्थानों पर पर बड़ी संख्या में लोग एकता के लिए दौड़े। नगर के सुपर मार्केट पार्क से सुबह नौ बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय पार्क में एकता दौड़ के जिला प्रभारी रामचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अध्यक्ष करुणाशंकर द्विवेदी, नगर अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, डा.आरए वर्मा, डॉ.एमपी सिंह, भावना सिंह, सतपाल बग्गा, सचिन अग्रवाल, ओमप्रकाश पांडेय, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, सुशील त्रिपाठी, डॉ.सीताशरण त्रिपाठी, दीपांकर शर्मा, पल्लवी वर्मा, दिनेश चौरसिया, मंगरू प्रजापति, आशा गौड़, प्रीतिप्रकाश सिंह, श्याम बहादुर पांडेय सहित सैकड़ों लोग व छात्र एकत्रित हुए। फिर दीनदयाल उपाध्याय को माल्यार्पण किया गया। देश की एकता के लिए संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात दौड़ लगाई गई। जनता दल यूथ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में जयंती का समारोह पूर्वक आयोजन हुआ। राजीव श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, राकेश दूबे, भीम कुमार, कैलाश मिश्रा आदि ने पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुड़वार के वीपी इंटर कालेज में दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें अशोक यादव, अखिलेश मिश्रा, अंबिका प्रसाद मिश्रा, अमर बहादुर आदि शामिल रहे। दूबेपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक लोगों ने दौड़ लगाई। लक्ष्मीकांत तिवारी, गोरखनाथ सिंह, दिनेश वर्मा, गिरीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सरदार पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर अफसरों को अखंडता की शपथ दिलाई गई। अधिवक्ता कक्षों में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रणजीत सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ। विजय सिंह, रामकुमार सिंह, भोलानाथ अग्रवाल आदि ने पटेल के जीवन कृत्य पर चर्चा की। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में लौह पुरुष सरदार पटेल का जन्मदिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलापति ठाकुर ने अध्यापकों व बच्चों को अखंडता की शपथ दिलाई। केंद्रीय विद्यालय अमहट में प्रधानाचार्य आरपी शाह की अध्यक्षता में जयंती पर पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महर्षि विद्या मंदिर में बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। प्रधानाचार्य राजेश त्रिपाठी ने बच्चों को पटेल का अनुशरण करने के लिए प्रेरित किया।

लम्भुआ संवादसूत्र के अनुसार, तहसील मुख्यालय स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम प्रभारी विजय त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि सुशील त्रिपाठी के संयोजन में छात्रों और प्रबुद्धजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर डॉ.हीरालाल मिश्रा, संतोष मिश्रा, डॉ.गुलाब सिंह, वीरपाल, रामजीत, रामकृपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

उधर, कोथरा प्रभारी डॉ.विनय मिश्रा, राजेंद्र सिंह के संयोजन में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। धम्मौर संवादसूत्र के अनुसार कस्बे में भाजपाइयों ने संजय सिंह की अगुआई में दौड़ लगाई गई। जिसमें रामचंद्र पांडेय, अक्षय सिंह, रामप्रकाश वर्मा, नंदलाल पाल आदि मौजूद रहे।

भदैंया संवादसूत्र के अनुसार, दोमुंहा चौराहे पर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मिश्रा, शिवाकांत मिश्रा के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। धनपतगंज संवादसूत्र के अनुसार, ऐनपुर में पूर्व जिला महामंत्री रामभुवन मिश्रा ने राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारंभ करते हुए कहाकि सामाजिक एकता व समरसता के प्रतीक सरदार पटेल का जीवन चरित हम सबके लिए अनुकरणीय है। दौड़ का समापन संजय नगर में हुआ। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, शिवप्रसाद मिश्रा, उमाकांत शुक्ला, सुरेंद्र यादव,व जमुना पांडेय आदि मौजूद रहे। करौंदीकला संवादसूत्र के अनुसार, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष लालमणि सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में एकता दौड़ हुई। जय खाकी बाबा इंटर कॉलेज सड़सी के विद्यार्थियों एवं भाजपाइयों ने सरस्वती शिशुमंदिर पहाड़पुर कला तक दौड़ लगाई। कादीपुर/सूरापुर संवादसूत्र के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं सरस्वती विद्यामंदिर के विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जन्मदिन पर रैली निकालकर एकता का संदेश दिया। घनश्याम चौहान के नेतृत्व में निकले संदेश यात्रा में आनंद द्विवेदी, नरसिंह, सुनील रावत, शनि शुक्ला, अमित कुमार, अंकित सिंह, सुरेंद्र तिवारी, समर बहादुर यादव, सुभाषचंद्र, जानकी प्रसाद आदि मौजूद रहे। सरस्वती विद्यामंदिर के विद्यार्थियों ने भारत माता के झंडे व भगवाध्वज लेकर भ्रमण किया। बल्दीराय संवादसूत्र के अनुसार मंडल अध्यक्ष राजधर शुक्ला की अध्यक्षता में पारा बाजार में दौड़ लगाई गई। जिसमें बद्रीनाथ यादव, जगदीश अग्रहरि, नारेंद्र अग्रहरि, प्रदीप कुमार पांडेय, रामकृपाल यादव, घनश्याम तिवारी शामिल रहे। जयसिंहपुर संवादसूत्र के अनुसार पटेल की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। अठौली गांव में दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें रविशंकर, अजय यादव व योगेश पांडेय को पुरस्कृत किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.