Move to Jagran APP

पालने में होंगे पालनहार

By Edited By: Published: Sun, 17 Aug 2014 08:54 PM (IST)Updated: Sun, 17 Aug 2014 08:54 PM (IST)

सुल्तानपुर : सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को शहर समेत ग्रामीणांचल के विभिन्न मंदिरों के रंग-रोगन सहित उन्हें रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाता रहा। घर-घर में कृष्ण जन्म के आकर्षक झांकी सजाई जा रही है।

loksabha election banner

शहर में रुहट्टा स्थित राधाकृष्ण, डाकखाना चौराहा स्थित सीताराम मंदिर, शाहगंज, बाधमंडी स्थित रामदयाल मंदिर, कृष्ण-राधा मंदिर, मुरारीदास गली स्थित बलवंता मंदिर, पारकीसगंज स्थित कृष्ण मंदिर, सब्जी मंडी स्थित राधेश्याम मंदिर व स्टेशन रोड के विभिन्न मंदिरों की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं रंग-बिरंगी सजावटें दिन भर की जाती रहीं। सीताकुंड घाट स्थित राधेकृष्ण, सीताराम, मंदिरों समेत विभिन्न देवमंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए विविध कार्यक्रम तय किए गए हैं। शास्त्रीनगर, विवेकनगर, ओमनगर, दुर्गानगर, दरियापुर, जीएन रोड, चौक घंटाघर, करौंदिया आदि मोहल्लों में दर्जनों स्थानों पर घरों के सामने लोगों ने कान्हा की झांकियां सजाई हैं। सोमवार को मध्यरात्रि कृष्ण भगवान के जन्म पर विविध कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। रविवार से ही कई स्थानों पर कीर्तन भजन के कार्यक्रम प्रारंभ कर दिए गए।

इनसेट.कन्हैया का रूप धरे बच्चों ने मन मोहा

सूरापुर : सरस्वती शिशु मंदिर झारखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। जिसमें दर्जनों नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कान्हा का रूप धरकर लोगों का मन मोह लिया। हाथों में बांसुरी और सिर पर मोरपंख से सज्जित बच्चे कृष्ण के मनमोहनी रूप में ऐसे नजर आए सभी मुग्ध हो उठे। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने बच्चों को भगवान कृष्ण के आदर्शो के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर वेद शुक्ल, श्यामचंद्र श्रीवास्तव, रमेश मोदनवाल, विजय सिंह, रामगणेश आदि मौजूद रहे।

इनसेट.यादव महासभा ने मनाया पर्व

फोटो का फाइल नेम 17 एसएलटी.9 है।

चित्र परिचय : पं.रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित यादव महासभा के श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में मंचासीन पदाधिकारी।

सुल्तानपुर : पं.रामनरेश त्रिपाठी सभागार में अखिल भारत वर्ष यादव महासभा ने रविवार को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया। प्रतापगढ़ विधायक नागेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं शिक्षक सभा अध्यक्ष राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज के भौतिक युग में सफल जीवन जीने के लिए समाज में एकरूपता लाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण एक आदर्श हैं। उनका अनुशरण कर हम विकसित एवं सुव्यवस्थित समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रो.रामसहाय यादव, जिपं अध्यक्ष पृथ्वीपाल, जगन्नाथ यादव, सत्यनारायण रावत, डॉ.जेके यादव, एसबी यादव, सत्यनारायण आचार्य आदि मौजूद रहे। उधर, मार्डन मांटेसरी स्कूल में योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में सत्संग आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व पीसीएस अधिकारी अतुल गोविल मौजूद रहे। संतों ने भगवान श्रीकृष्ण को आदर्श बताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.