Move to Jagran APP

छेड़खानी के विरोध में भाई की हत्या

By Edited By: Published: Mon, 21 Jul 2014 10:06 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jul 2014 10:06 PM (IST)
छेड़खानी के विरोध में भाई की हत्या

सुल्तानपुर : जिले में इन दिनों दुस्साहसिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बहन से छेड़खानी का विरोध करना एक भाई को महंगा पड़ गया। सोमवार की सुबह साइकिल से जिला मुख्यालय जा रहे युवक पर कुड़वार थानाक्षेत्र के हरदासपुर गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। हमलावर युवक को मृत जानकर मौके पर से तमंचा लहराते हुए भाग निकले। उधर, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्‍‌नी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई बेनतीजा है। अभियुक्त गिरफ्तार नहीं किए जा सके।

loksabha election banner

कुड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत सादीपुर गांव निवासी महेश कुमार (30) पुत्र सजन कुमारी शहर की अमहट मंडी में एक थोक विक्रेता की दुकान पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे से वह रोजाना की तरह साइकिल से काम पर निकला। जब वह राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हरदासपुर के निकट पहुंचा था, तभी बाइक सवार तीन हथियार बंद लोगों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक ओवरटेक करके उसे रोक लिया और तमंचे से ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लहूलुहान होकर महेश वहीं गिर पड़ा। उधर, हमलावरों ने युवक को मृत जानकार तमंचा लहराते हुए भाग निकले। दिनदहाड़े सरेराह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची कुड़वार पुलिस ने आनन-फानन लहूलुहान मरणासन्न युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। उधर, एसपी प्रतिभा अंबेडकर, सीओ सिटी सिद्धार्थ ने भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नमूने संकलित किए और घटनास्थल की छानबीन की। सीओ सिटी सिद्धार्थ ने बताया कि हमलावरों की संख्या दो या तीन थी। युवक की हत्या बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर की गई है। मृत युवक की पत्‍‌नी की तहरीर पर क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी ऊदा खान व दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन कार्रवाई बेनतीजा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.