Move to Jagran APP

एक्सईएन व जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को प्रभारीमंत्री डा. सतीष चन्द्र द्विवेदी ने शासन की प्राथमिकताओं विकासपरक कार्यक्रमों कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा तथा जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण संबंधी समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने प्रभारी मंत्री को जिले में चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं विकास परक कार्यक्रमों लाभार्थीपरक योजनाओं आदि को समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा जिले को अति

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 06:47 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 06:07 AM (IST)
एक्सईएन व जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
एक्सईएन व जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को प्रभारी मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने शासन की प्राथमिकताओं, विकासपरक कार्यक्रमों , कानून व्यवस्था व जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण संबंधी समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने प्रभारी मंत्री को जिले में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास परक कार्यक्रमों, लाभार्थीपरक योजनाओं आदि को समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा जिले को अति पिछड़े की श्रेणी से जल्द से जल्द बाहर लाकर विकास की अग्रणी श्रेणी में लाने की वचनबद्धता दोहराई।

loksabha election banner

इस मौके पर डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में बिन्दुवार तथ्य मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने मौके पर मौजूद सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को दायित्वबोध कराते हुए समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए नागरिकों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाय। अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता की जांच के आदेश

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की प्रगति खराब पाये जाने पर कार्यो में सुधार के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए। धंधरौल बांध से मरकरी सम्पर्क मार्ग की जांच कराने के निर्देश देने के साथ ही नव निर्मित सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर सम्बन्धित अधिशासी अभियंता, अवर अभियन्ता के साथ ही ठेकेदार की भी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिशासी अभियन्ता विद्युत की कारगुजारी की समीक्षा करते हुए विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत के खिलाफ कार्यवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में जिन मजरों में बिजली अभी तक नहीं पहुंच पायी है, वहां हर हाल में विद्युतीकरण करके ट्रांसफार्मरों की पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाया जाए। सिचाई विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियन्ता नहर प्रखंड मीरजापुर को गैर हाजिर पाये जाने पर जवाब-तलब करने व संतोष जनक उत्तर न मिलने पर लापरवाह अधिशासी अभियन्ता के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। अवांछनीय तत्वों पर करें कार्रवाई

समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व अवांछनीय तत्वों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारण करते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ प्रभावी कड़े कदम उठाये जाय। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही गोवंशों के लिए बेहतर चारा, चरही, जाड़ा में बचाव के लिए ओढ़ना, अलाव, हीटर के साथ ही उनके देख-रेख के साथ ही मुकम्मल इंतजाम किए जायें। आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्डों की प्रगति के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड भी पात्रों को मुहैया कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने दिया धान खरीद पर जोर

प्रभारी मंत्री ने मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीद केन्द्रों की कमियों को दूर करने पर जोर दया। लापरवाह धान क्रय केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज कराते हुए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश संबंधितों को दिया। कहा किसी भी हाल में धान क्रय केन्द्र बंद नहीं रहना चाहिए। दुद्धी व केकराही विपणन केन्द्र में शून्य खरीद के बारे में अपर जिलाधिकारी को जांच करके रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पात्रों का बने शौचालय

प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी का समीक्षा करते हुए कि सभी पात्रों को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने के साथ ही जिले में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मौके पर मौजूद जिला पंचायत राज अधिकारी को दायित्वबोध कराते हुए जिला मुख्यालय के निकट स्थापित चरका टोला में पात्रों को स्वच्छ शौचालय प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चरका टोला का स्थलीय निरीक्षण करके सभी पात्रों को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध करायें जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी व ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि आवासों को पात्रों तक पहुंचाया जाय। शुद्ध पेयजल पर भी जोर

समीक्षा बैठक में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के संबंध में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेयजल से जुड़े अधिकारी पूरी होने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से करायें। उन्होंने दुद्धी के नगवां गांव में निर्माणाधीन पेयजल योजना की जांच उप जिलाधिकारी दुद्धी से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिबोर की समस्याओं का समाधान किया जाय। यह रहे मौजूद

जिला पंचायत अध्यक्ष अमेरश सिंह पटेल, सांसद पकौड़ीलाल, सदस्य विधान परिषद डा. चेत नारायन सिंह, भाजपा के काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, विधायक घोरावल डा. अनिल कुमार मौर्या, विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक ओबरा संजीव कुमार गोंड़, विधायक दुद्धी हरिराम चेरो, चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, दिग्विजय सिंह आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.