Move to Jagran APP

सीतापुर में भी खतरनाक सफर

सीतापुर : जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर दिल को झकझोर देने वाली वारदात ने सड़कों पर सुरक्षा के इंतजामों को फि

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 May 2017 10:24 PM (IST)Updated: Fri, 26 May 2017 10:24 PM (IST)
सीतापुर में भी खतरनाक सफर
सीतापुर में भी खतरनाक सफर

सीतापुर : जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर दिल को झकझोर देने वाली वारदात ने सड़कों पर सुरक्षा के इंतजामों को फिर से खंगालने पर मजबूर कर दिया है। अच्छा यह है कि जिले में जेवर रोड जैसी कोई जघन्य वारदात नहीं हुई मगर सड़कों पर जिस कदर लूटपाट का बेखौफ खेल चल रहा है, उससे लोगों में डर होना भी लाजिमी है। सच तो यह है कि सीतापुर की सड़कों पर भी सफर सुरक्षित नहीं है। इसका अंदाजा पिछले 15 दिनों में हुई वारदातों से सहज ही लगाया भी जा सकता है। बेखौफ बदमाशों ने लहरपुर, कमलापुर, मिश्रिख और हरगांव में राहगीरों को निशाना बनाया है। सड़कों पर बदमाशों के निशाने पर व्यापारी ही अधिक रहते हैं। शर्मनाक स्थिति यह है कि पुलिस के तमाम दावों के बावजूद अभी ये सभी वारदातें अनसुलझी हैं।

loksabha election banner

वर्जन

'एंटी रोड होल्डअप व थानों की मोबाइल टीमें हाईवे पर पूरी निगरानी कर यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखती हैं। रही बात लूट की घटनाओं की तो पुलिस प्रयास कर रही है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा भी होगा।'- मधुबन ¨सह, एएसपी नार्थ

पुलि¨सग का हाल बताने वाली वारदातें

- 12 मई की शाम दुकान पर काम करने वाला सीमा रस्तोगी पत्नी सुरेंद्र रस्तोगी को बाइक से लेकर जा रहा था। रास्ते में पाटनदीन चौराहे के निकट तीन बाइकों से आए असलहाधारी बदमाशों ने महिला से बैग लूट लिया था। फाय¨रग कर घायल भी कर दिया था।

- हरगांव कस्बे में शाहजहांपुर के व्यापारी नीरज गुप्त की कार से मुख्य चौराहे पर ही चोरों ने 26 लाख पार कर दिए। इसमें हरगांव पुलिस ने रिपोर्ट भी नहीं लिखी। बाद में उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 23 मई को मामला दर्ज हुआ।

- 24 मई को बिसवां के रायगंज निवासी सराफा व्यापारी वीर विचित्र ¨सह बाइक से लखनऊ से बिसवां लौट रहे थे। रास्ते में सिधौली-बिसवां मार्ग पर कमलापुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने डंडे से प्रहार कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी लूट ली।

इनसेट

पेट्रो¨लग के इंतजाम

- लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे में जिले की सीमा में महोली से अटरिया तक एक सीओ और दो एसओ पेट्रो¨लग करते हैं।

- स्टेट हाईवे सीतापुर लखीमपुर रोड और सीतापुर हरदोई रोड पर भी एसओ की अगुवाई में पुलिस टीमें रहती हैं।

- लहरपुर, बिसवां-महमूदाबाद मार्ग, के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस टीमें इलाके की सड़कों पर पेट्रो¨लग करती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.