Move to Jagran APP

42 हजार लोगों ने दी परीक्षा

सिद्धार्थनगर : जनपद के लोक शिक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित साक्षरता परीक्षा में लगभग 42 हजार अस

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Jun 2017 10:41 PM (IST)Updated: Sun, 18 Jun 2017 10:41 PM (IST)
42 हजार लोगों ने दी परीक्षा
42 हजार लोगों ने दी परीक्षा

सिद्धार्थनगर : जनपद के लोक शिक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित साक्षरता परीक्षा में लगभग 42 हजार असाक्षर सम्मिलित हुए हांलाकि विभाग वास्तविक संख्या सोमवार को जारी करेगा।

loksabha election banner

जनपद में प्रेरकों द्वारा किए गए सर्वे में 15-35 आयुवर्ग के कुल 71 हजार 64 असाक्षर या नवसाक्षर ¨चहित किए गए थे और इन्ही को परीक्षा में सम्मिलित होना था। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका दिया गया था जिसमें पढ़ने, लिखने व गणना की समझ आंकने के लिए 20 प्रश्न थे अधिकांश प्रश्न ग्रामीण परिवेश से जुड़ी वस्तुओं के चित्रों से सम्बंधित थे। अधिकांश केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण बीईओ के अलावा जनशिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार पांडेय द्वारा भी किया गया। उस्का बाजार स्थित प्रतिनिधि के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार पाठक द्वारा उस्का बाजार विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पोखरभिटवा का निरीक्षण किया गया जहां परीक्षा सुचारुपूर्वक होता हुआ पाया गया। परीक्षा को सम्पन्न कराने में ब्लॉक साक्षरता समन्वयक प्रदीप त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक सीमा श्रीवास्तव, ममता जायसवाल, जरीना बेगम, ऊषा जायसवाल आदि की भूमिका रही।

डुमरियागंज कार्यालय के मुताबिक तहसील अन्तर्गत डुमरियागंज व भनवापुर ब्लाक के करीब 205 लोक शिक्षा केंद्रों पर रविवार को हुई साक्षरता परीक्षा महज औपचारिकता तक सिमटती दिखाई दी। अधिकांश केंद्रों पर नामांकित परीक्षार्थियों में आधे से भी कम की उपस्थिति नजर आई, कागज में भले ही ये संख्या पूरी दिखा दी गई हो। विकास खंड अन्तर्गत 112 केंद्रों पर परीक्षा होनी थी, पर अधिकांश केंद्रों पर मात्र खानापूरी की गई। मड़हली गांव में स्कूल दूर होने की वजह से गांव में ही प्रेरम सुमन परीक्षा कराती मिली। भनवापुर प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक मुख्यालय स्थित बीआरसी पर हो रही परीक्षा में गिने-चुने परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। यहां 93 में से अधिकांश लोक शिक्षा केंद्रों पर कागज में परीक्षा सुचारू दिखाने का कोरम पूरा कराने में जिम्मेदार जुटे नजर आए। शोहरतगढ़ कार्यालय के मुताबिक विकास खंड बढ़नी के 59 एवं शोहरतगढ़ के 52 लोक शिक्षा केंद्रों पर नव साक्षरों का मूल्यांकन परीक्षा कराया गया। बढ़नी ब्लाक समन्वयक साक्षरता योगेश्वरी नंदन सिन्हा ने बताया कि बसहिया, खड़कुइया, गोल्हौरा, गड़रखा, बोहली, झरूआ आदि 59 केंद्रों पर लोगों ने शांतिपूर्ण परीक्षा में भाग लिया। शोहरतगढ़ ब्लाक के गड़ाकुल, परसोहिया, नीबी दोहनी, परिगवा, टेड़िया, बोकनार, बगुलाहवा, आदि केंद्रों पर परीक्षा

सकुशल सम्पन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी पीपी राणा एवं सह समन्यवक मुस्तन शेरुल्लाह ने केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा की निगरानी किया। बर्डपुर स्थित संवाददाता के मुताबिक विकास क्षेत्र के डेढ़ हजार नव साक्षरों ने 15 लोक शिक्षा केंद्रों पर एक दिवसीय परीक्षा में भाग लेकर परीक्षा दिया। ब्लाक समन्यवक साक्षरता शमा फरजाना ने आधा दर्जन लोक शिक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय काशीपुर, बर्डपुर, वैजनाथ पुर, सूर्यकुड़िया, देवरा चौधरी आदि केंद्रों पर पहुंच कर परीक्षा से संबंधित निर्देश दिया। सदर विकास क्षेत्र के 55 लोक शिक्षा केंद्रों पर तीन हजार नव साक्षरों ने परीक्षा दिया। ब्लाक समन्यवक साक्षरता अर्चना श्रीवास्तव ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय करौती, कोड़रा ग्रांट, बसौनी, रेहरा, भीमापार, साड़ी, लमतिहवा सहित एक दर्जन विद्यालयों पर चल रहे परीक्षा का सघन जांच किया। लोटन स्थित संवाददाता के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय गढ़मोर में प्रेरक

रंजीता व अनुराधा शुक्ल के देखरेख में 15, प्राथमिक विद्यालय नेतवर में 60 लोगों ने सारक्षता का परीक्षा दिया। स्वामीनाथ, रामनाथ, गुलाब, गौरी, विनोद, सुकदेव आदि परीक्षा में शामिल हुए। प्रेरक कमलेश कुमार व पूजा

श्रीवास्तव की मौजूदगी रही। कुछ केंद्रों पर कागजों में खानापूर्ति कर परीक्षा सम्पन्न दिखा दिया गया। प्राथमिक विद्यालय भिटपरा, बरवा, लोटन, चनरैया आदि पर परीक्षा हुआ। प्राथमिक विद्यालय बनियाडीह में कोई परीक्षार्थी परीक्षा देते नहीं मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.