Move to Jagran APP

अवकाश के दिन बैंक बंद, एटीएम में भी लगे ताले

-- फोटो 13 एसडीआर 39 में, एटीएम पर लगी कार्ड धारकों की भीड़ - जागरण -- कैचवर्ड : नकदी का संकट

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 May 2017 11:15 PM (IST)Updated: Sat, 13 May 2017 11:15 PM (IST)
अवकाश के दिन बैंक बंद, एटीएम में भी लगे ताले
अवकाश के दिन बैंक बंद, एटीएम में भी लगे ताले

--

loksabha election banner

फोटो 13 एसडीआर 39 में, एटीएम पर लगी कार्ड धारकों की भीड़ - जागरण

--

कैचवर्ड : नकदी का संकट

राइडर : डेढ़ दर्जन में मात्र एक एटीएम रहा चालू, कैश खत्म तो वह भी हुआ बंद

क्रासर -

लगन के मौसम में विकराल बनता जा रहा है कैश संकट

आरबीआई से नहीं आ रहा रुपया, बैंक में सीमित भुगतान

जागरण संवाददाता, डुमरियागंज,

सिद्धार्थनगर :

इधर कई दिनों से पुन: शुरू हुए कैश संकट की स्थिति अब विकराल बनती जा रही है। आरबीआई से रुपया आ नहीं रहा है, जिसकी वजह से बैंकों में सीमित भुगतान किया जा रहा है। अवकाश के दिन एटीएम सहारा होता है, परंतु आज मात्र एटीएम का ही संचालन होता नजर आया, जबकि क्षेत्र में एटीएम की संख्या में करीब डेढ़ दर्ज है। लगन के मौसम में नकदी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं, परंतु उनका कोई पुरसाहाल नहीं है।

महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण आज बैंक बंद रहे। ग्राहकों को उम्मीद थी, कि छुट्टी के दिन एटीएम से पैसा निकल जाएगा, मगर अधिकांश को इसमें निराशा हाथ लगी। बताते चलें कि तहसील मुख्यालय पर एसबीआई के तीन एटीएम समेत एचडीएफसी, बैंक आफ इण्डिया, अर्बन कोआपरेटिव बैंक, बैदौला चौराहा स्थित पीएनबी, एडीबी, शाहपुर में ¨सडीकेट के अलावा हल्लौर में एसबीआई, बेवा में सेंट्रल बैंक, भवानीगंज, औराताताल, भनवापुर, चौखड़ा में स्टेट बैंक के एटीएम लगे हुए हैं। वैसे तो इधर कई दिनों से अर्बन व एचडीएफसी बैंक के ही एटीएम खुले मिलते थे, परंतु अवकाश के दिन आज अर्बन कोआपरेटिव बैंक छोड़ कर सभी एटीएम के शटर डाउन रहे। एक मात्र एटीएम खुलने की वजह से वहां भी एटीएम कार्ड धारकों की भारी भीड़ लग गई। तेज चिलचिलाती धूप में लंबी कतार नजर आई। भीड़ इतनी अधिक जुटी कि एटीएम से रुपया खत्म हो गया, परंतु लाइन समाप्त नहीं हुई। कैश खत्म हुआ तो वहां भी ताला लग गया, ऐसे में बहुत सारे लोगों को लाइन में खड़े रहने के बाद भी मायूस होकर घर लौटना पड़ा।

महेन्द्र कुमार व अमित ने बताया कि इतनी तेज लगन में कैश संकट ने सभी को परेशान कर दिया है। अफरोज व रमाकांत ने बताया कि बैंक से वैसे ही कैश सीमित मिल रहा है, एटीएम भी ज्यादा तर हाथी के दांत बने हुए हैं। मनोज कुमार, अरिवंद, डी के, परवेज आदि ने बैंक सहित आरबीआई के अधिकारियों व सरकार के वित्त मंत्रालय से कैश संकट समाप्त कराने की दिशा में उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.